पूर्णिया : शहर के भट्ठा बाजार स्थित सब्जी मंडी बाजार में आज से करीब सात वर्ष पहले बने अर्धनिर्मित शौचालय अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. सब्जी मंडी में सुबह 8 बजे से ही सब्जी खरीदने के लिए लोग पहुंचने लगते हैं और रात करीब 9 बजे तक खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.
Advertisement
अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है शौचालय
पूर्णिया : शहर के भट्ठा बाजार स्थित सब्जी मंडी बाजार में आज से करीब सात वर्ष पहले बने अर्धनिर्मित शौचालय अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. सब्जी मंडी में सुबह 8 बजे से ही सब्जी खरीदने के लिए लोग पहुंचने लगते हैं और रात करीब 9 बजे तक खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती […]
लोगों की सुविधाओं को देखते हुए शौचालय बनाया गया था लेकिन अभी तक अर्ध निर्मित ही बना हुआ है. शायद ही किसी को मालूम होगा कि सब्जी हाट में शौचालय भी है.
उस समय यह शौचालय बाजार समिति द्वारा बनाया था लेकिन इसके बाद इस अर्धनिर्मित शौचालय को देखने वाला कोई नहीं है. नगर निगम की उदासीनता के कारण शौचालय अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. इतना ही नहीं सब्जी हाट में एक यूरिनल की जरूरत है. यूरिनल की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सब्जी मंडी के कुछ दुकानदारों ने नाम नहीं छपने के शर्त पर बताया कि अर्द्धनिर्मित शौचालय को गोदाम बना लिया गया है. नगर निगम चाह लें तो इसी शौचालय को तत्काल बना दें ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके. जानकारी के मुताबिक सब्जी हाट में शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का अखाड़ा बन जाता है.
यदि जल्द ही बाजार पर ध्यान नहीं दिया गया तो असमाजिक लोगों का मन बढ़ जाएगा. दूसरी तरफ जानकारी के मुताबिक सब्जी हाट की जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने मापी कर सीओ को रिपोर्ट सौंप दी है. सीओ के द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा.
ज्ञात हो कि नगर निगम बहुत जल्द मंडी का जीर्णद्धार करते हुए दो मंजिले मल्टीकम्पेक्स मार्केट बनायेगी. इसमें ग्राउंड फ्लोर पर सब्जी मंडी व पार्किंग की व्यवस्था रहेगी और ऊपर विवाह भवन सहित अन्य दुकाने रहेगी. साथ ही शौचालय व यूरिनल की भी व्यवस्था रहेगी.
लेकिन यह अभी एक सपना जैसा लग रहा है. जब तक मंडी से अवैध कब्जाधारियों को खाली नहीं कराया जाएगा तब तक मल्टीकम्प्लेक्स मार्केट सपने जैसा लग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement