12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की डुगडुगी बजी : पूर्णिया में 18 अप्रैल को होगा मतदान, बढ़ी सियासी हलचल

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पूर्णिया में जहां राजनीतिक सरगर्मी अचानक तेज हो गयी है वहीं जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है. यहां दूसरे चरण में चुनाव 18 अप्रैल को मतदान होगा. इसी के साथ रविवार की शाम 5 बजे से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो […]

पूर्णिया : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पूर्णिया में जहां राजनीतिक सरगर्मी अचानक तेज हो गयी है वहीं जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है. यहां दूसरे चरण में चुनाव 18 अप्रैल को मतदान होगा. इसी के साथ रविवार की शाम 5 बजे से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है.
चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने शाम को राजनीतिक दलों की बैठक बुलायी और उन्हें आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने बताया कि यहां दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव की तिथि की पूरी जानकारी बाद में दे दी जायेगी.
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का अनुरोध किया. साथ ही अगले 24 घंटे के अंदर सभी पार्टी के पोस्टर और झंडे हटा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आचार संहिता हर हाल में पालन किया जायेगा. उल्लंघन करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में राजद के रइसुल आजम, लोजपा के माधव सिंह, रालोसपा के नीरज मेहता, कांग्रेस के एजाज अहमद और भाजपा के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में डीडीसी अमन समीर, एसडीओ बिनोद कुमार, एनडीसी नीरज कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे.
चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही हलचल तेज
रविवार की शाम चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों की घोषणा करने के साथ ही हलचल तेज हो गई. रविवार का दिन होने की वजह से अधिकांश लोग घरों में टीवी से चिपके हुए थे. कहीं क्रिकेट में मशगुल थे तो कहीं आयोग के प्रेस कन्फ्रेस पर नजर टिकाए हुए थे.
पूर्णिया के डीएम प्रदीप कुमार झा अवकाश के दिन भी देर शाम तक कार्यालय में नजर आये. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए सोमवार से युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी जाएगी.
चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए 20 कोषांगों का गठन किया गया है. इन कोषांगों के माध्यम से सभी सेक्टरों में काम किये जायेंगे. इवीएम कोषांग के माध्यम से सभी इवीएम मशीन की एफएलसी जांच कर रखी जा रही है. जिले के 182 सेक्टर दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है.
उन्हें क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी के साथ परिभ्रमण कर मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं का आकलन कर जल्द प्रतिवेदन देने तथा विभागीय स्तर पर सुविधा बहाल करने का निर्देश पूर्व में ही जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दे चुके हैं. कार्मिक कोषांग निर्वाचन कर्मियों की सूची को कोटीवार सूचीवद्ध करने में जुटी है.
संभावित वाहनों की संख्या के अनुरुप वाहन की उपलब्धता कराने का दायित्व जिला परिवहन पदाधिकरी को दी गयी है. शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कई मार्ग दर्शन दे रखा है.
जिला प्रशासन इसे अक्षरत: पालन कराने के लिए तत्पर दिख रहा है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर 1950 पर वोटर लिस्ट की जानकारी ले सकते हैं. वोटिंग से 48 घंटे पहले लाऊडस्पीकर बजाने पर रोक लगायी गयी है. इस बार मतदाताओं को वोटिंग स्लिप मतदान से पांच दिन पहले मिलेंगे. इसके साथ इवीएम मशीन में चुनाव चिन्ह के साथ उम्मीदवार के फोटो भी लगे रहेंगे.
निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के लिए ऐप बनाया हैं जहां अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकते है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. इसके साथ ही इवीएम मशीन मूवमेंट की जीपीएस ट्रैकिंग किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा वोटर जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
सियासी दलों की धड़कनें तेज
चुनाव की डुगडुगी बजते ही सियासी दलों की धड़कनें तेज हो गयी है. अभी तक किसी भी दल ने अपने प्रत्याशियों की अधिकृत रूप से घोषणा नहीं की है. यह सीट अभी जदयू के खाते में है. महागठबंधन में अभी यह तय नहीं हो पाया है कि यह सीट महागठबंधन के किसी घटक दल की झोली में जाएगी.
कांग्रेस और राजद इसके प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. महागठबंधन के नेताओं की मानें तो कौन किस सीट से लड़ेगा,यह लगभग फायनल हो गया है. सिर्फ मुहर लगना बांकी है. अगले दो चार दिनों में इसकी विधिवत घोषणा कर दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें