धमदाहा : रविवार को धमदाहा मध्य निवासी अठारह वर्षीय युवक मनीष कुमार सिंह नामक युवक के मौत हो जाने के बाद सोमवार के देर रात्रि मृतक के परिजनों द्वारा अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने की है. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मनीष के मौत के मामले में उसके जेब से मिले सुसाइड नोट मौत की अहम कड़ी है, जो मनीष के मौत का रहस्य खोल सकती है.
श्री कुमार ने बताया कि फिलहाल सुसाइड नोट की प्रामाणिकता नहीं हुई है. इसके लिए एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि मृतक के जेब से सुसाइड नोट के अलावा मोबाइल भी पुलिस को मिली है. वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. इसके द्वारा भी मनीष के मौत के कारणों का पता लग सकता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला बहुत पेचीदा है, इसलिए हत्या से जुड़े हर बिंदु पर बारीकी से अनुसंधान किया जराहा है. ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर घर से निकले युवक मनीष का शव रविवार के अहले सुबह उसके अपने ही दरवाजे पर कदम के पेड़ से लटका हुआ मिला था.
चूंकि मृतक के पिता घर से बाहर थे, इसलिए उनके आने के बाद सोमवार को मृतक मनीष के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा गया. जिसके बाद सोमवार की देर रात्रि मृतक के पिता निर्मल सिंह के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया. ज्ञात हो कि मनीष अपने घर का एकमात्र चिराग था, जिसके मौत के बाद से मनीष के परिजन समेत समूचे ग्रामवासी गमजदा हैं. मनीष के अचानक हुई मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.