19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बाइक चोर गिरफ्तार

पूर्णियाः पुलिस ने रेड ग्रुप के तीन बाइक चोर को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि छह चोरी की बाइक भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. इससे पूर्व बाबा ग्रुप नाम के तीन बाइक चोर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें तीन चोरी की बाइक भी बरामद की गयी थी. दरअसल शहर में […]

पूर्णियाः पुलिस ने रेड ग्रुप के तीन बाइक चोर को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि छह चोरी की बाइक भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. इससे पूर्व बाबा ग्रुप नाम के तीन बाइक चोर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें तीन चोरी की बाइक भी बरामद की गयी थी. दरअसल शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया. एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर जगह-जगह जाल बिछा कर सघन छापामारी अभियान चलाया गया.

इसमें पुलिस ने दो बाइक चोर गिरोहों का उदभेदन कर छह बाइक चोर सहित नौ बाइक भी बरामद किया है. शुक्रवार को केहाट थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीन बाइक चोरों में कटिहार जिले के मनसाही का लाल झा उर्फ रेड, ओटीपाड़ा का बिकु सिंह और पूर्णिया मधुबनी के कृष्णापुरी का सुजीत यादव है.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारियों के निशानदेही पर छह चोरी के बाइक भी बरामद किये गये हैं. इससे पूर्व बाबा ग्रुप के तीन बाइक चोर जिनमें कटिहार का शाहनवाज, कसबा का कुंदन उर्फ प्यारे और प्रभात कॉलोनी के आनंद दास को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि बाइक चोरों से सघन पूछताछ की जा रही है. बाबा और रेड ग्रुप के अलावा और कई बाइक चोर गिरोह शहर में सक्रिय है जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि बाइक चोरी में कुछ मोटरसाइकिल मेकेनिक के संलिप्त होने का पता चला है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से शहर में बाइक चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है जिसमें करीब एक दर्जन बाइक गायब कर दिये गये. पुलिस छापामारी अभियान में केहाट इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता, सदर अंचल के इंस्पेक्टर रामेश्वर, सहायक खजांची थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, मधुबनी टीओपी प्रभारी अरविंद कुमार, गोपनीय शाखा के एस आई अवधेश कुमार के अलावा पेंथर मोबाइल के जय कुमार यादव, पंकज कुमार, बिरजू कुमार, सुजीत कुमार, रमेश मंडल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें