Advertisement
सदर अस्पताल में मिला मैनेनजाइटिस का संदिग्ध मरीज, स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप
पूर्णिया : सदर अस्पताल में मैनेनजाइटिस के संदिग्ध मरीज के पहुंचने से पूरे स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. मरीज दो साल का बालक है. संदिग्ध मरीज को सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां जांच के सैंपल को संग्रहित कर भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है.जांच रिपोर्ट आने […]
पूर्णिया : सदर अस्पताल में मैनेनजाइटिस के संदिग्ध मरीज के पहुंचने से पूरे स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. मरीज दो साल का बालक है. संदिग्ध मरीज को सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां जांच के सैंपल को संग्रहित कर भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है.जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि बालक मैनेनजाइटिस से ग्रसित है अथवा नहीं.
सदर अस्पताल में भर्ती है शिवांश: जलालगढ़ स्टेशन रोड निवासी निकेश कुमार के दो वर्षीय पुत्र शिवांश कुमार को बुखार की शिकायत थी.जिसका इलाज शहर के एक शिशु रोग विशेषज्ञ से कराया गया. तमाम जांचोपरांत डॉक्टर ने शिवांश को मैनेजाइटिस होने की संभावना बताते हुए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. मंगलवार की दोपहर में शिवांश को सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड में भरती कराया गया है. इस बच्चे का इलाज वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीर कुंवर सिंह कर रहे हैं. शिवांश के मल व रक्त का सैंपल संग्रहित कर भागलपुर भेजा जा रहा है. इस बाबत महामारी रोग विशेषज्ञ नीरज कुमार निराला ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि बच्चा वास्तव में मैनेनजाइटिस से पीड़ित है या नहीं.
क्या है मेनिनजाइटिस: मेनिनजाइटिस का मतलब होता है दिमागी बुखार, यह बीमारी वायरस, बैक्टीरिया, कवक, परजीवी, और कुछ जीवों के इन्फेक्शन से होता है. जिसमे दिमाग और रीढ़ की हड्डी की रक्षा करने वाले मेंब्रेन में स्वेलिंग आ जाती है. अगर मेनिनजाइटिस की बीमारी हो तो इससे पहले ही हमारे शरीर में बहुत सारे लक्षण दिखाई देने लगते है, जिन्हें कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए. क्योकि अगर एक बार ये बुखार दिमाग में चढ़ जाये तो जानलेवा भी साबित हो सकता है.
क्या हैं इसके लक्षण
दिमाग में बुखार होने पर अचानक से ठण्ड लग कर बहुत तेज बुखार आ जाता है, और हर वक़्त ठण्ड लगती लगती है, मरीज के शरीर का तापमान बढ़ जाता है, जो नीचे आने का नाम का नाम नहीं लेता है, अगर ऐसे ही कुछ संकेत दिखाई दे रहे है तो फ़ौरन अपने डॉक्टर के पास जाएं. मेनिन्जाइटिस होने पर सर में तेज दर्द होने लगता है, जो कभी कभी इतना बढ़ जाता है की सहना मुश्किल हो जाता है.इसके अलावा इस बीमारी में गर्दन में भी तेज दर्द होता है. अगर ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे है तो इसे कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. जो व्यक्ति मेनिन्जाइटिस से ग्रसित होता है, उसको भूख लगना कम हो जाता है और लगातार मितली, पेट दर्द और उल्टी समस्या रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement