11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवेंद्र मिसिर’ नाटक पर लोगों ने खूब लगाये ठहाके

पूर्णिया : विश्व हर्ष दिवस के अवसर पर स्थानीय कलाभवन में रविवार को देवेंद्र मिसिर नाटक का आयोजन किया गया. नाटक का उद्घाटन डीडीसी रामशंकर एवं प्रयास नाटक के निदेशक मिथिलेश सिंह एवं मनीष मेहवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं पूर्णिया में नाटक के आयोजन संस्था के संचालक संजय बनर्जी, चंद्रशेखर मिश्रा के अलावा […]

पूर्णिया : विश्व हर्ष दिवस के अवसर पर स्थानीय कलाभवन में रविवार को देवेंद्र मिसिर नाटक का आयोजन किया गया. नाटक का उद्घाटन डीडीसी रामशंकर एवं प्रयास नाटक के निदेशक मिथिलेश सिंह एवं मनीष मेहवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं पूर्णिया में नाटक के आयोजन संस्था के संचालक संजय बनर्जी, चंद्रशेखर मिश्रा के अलावा आलोक मेहता, शशिरंजन आदि मौजूद थे. देवेंद्र मिसिर के जीवनी पर नाटक 35 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर नाटक के संचालक संजय बनर्जी ने कहा कि विश्व हास्य दिवस के अवसर पर इस नाटक का आयोजन किया गया है.
कहा कि हास्य रस कई परंपराओं की तरह हमारे जीवन से विलुप्त होता जा रहा है. समय ऐसा आ रहा है कि लोग पैसे देकर हंसी खरीदेंगे. सुबह में मॉर्निंग वॉक ओर योगा में जाने वाले लोग एक हंसी का क्लास भी करते हैं.पर वो हंसी दिल से नहीं आती है वे हवाओं में गूंजती है. ऐसे में विश्व हास्य दिवस पर पूर्णिया वासियों को हंसने का ओर हंसते रहने के लिए इस नाटक के जरिये जागरूकता करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र मिसिर मगध के हाजिरजवाबी और हास्य रस के जाने पहचाने पात्र रहे हैं. करीब दो सौ साल पहले की बात है.
देवेंद्र मिसिर पर 60 के दशक में एक-दो फिल्में बनी थी.उसके बाद आज के दिन में पटना के प्रयास नाटक संस्था देवेंद्र मिसिर पर एक फिल्म प्रस्तुत किया है, जो रिलीज के लिए तैयार है. वहीं देवेंद्र मिसिर नाटक विश्व हास्य दिवस पर प्रयास नाटक संस्था के मिथिलेश सिंह एवं मनीष मेहवाल द्वारा किया गया है. मौके पर सैकड़ों लोगों ने हास्य नाटक का लुत्फ उठाया और ताली बजाने पर मजबूर हुए. इस मौके पर डॉ नीलमणि, उमेश मिश्रा, राजेन्द्र पाठक, आशुतोष आर्यन, अर्मेन्दु झा, गुंजा बेगानी, ज्योत्स्ना, प्रियदर्शिनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें