पूर्णियाः शनिवार को मदर्स-डे के अवसर पर प्रताप नगर मधुबनी स्थित डिस्कवरी किड्स स्कूल के परिसर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने मां के लिए प्रार्थना से की.
मुख्य अतिथि के रूप में ब्राइट कैरियर स्कूल के निदेशक गौतम सिन्हा उपस्थित थे. प्रार्थना के बाद बच्चों ने लाल गुलाब अपनी मां को दिया. कुछ बच्चों ने अपनी नन्ही-नन्ही जुबान से मां के लिए कविता कही तो कुछ ने प्यारे-प्यारे शब्द कहे. इसके बाद बच्चों ने अपने नन्हें-नन्हें हाथों से बने कार्ड अपनी-अपनी मां को दिये. कुछ कार्ड मछली की आकृति के बने हुए थे.
कुछ में फूल तो कुछ में फूलों से सजे कार्ड थे. सारे कार्ड के अंदर आइ लव यू मां लिखा था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या अंजलि सिंह ने कहा कि मां की परिभाषा विशद है. मां जननी होती है. मां ममता, स्नेह, समर्पण तथा त्याग की मूरत होती है. स्कूल के निदेशक राजेश सिन्हा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा कार्यक्रम का संचालन करते नजर आये.