बनमनखीः स्थानीय गोरे लाल मेहता महाविद्यालय में कथित कुव्यवस्थाओं के खिलाफ मंगलवार को छात्रों ने जम कर हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज परिसर में टायर जलाकर कॉलेज प्रशासन पर आक्रोश जताया. छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घंटों छात्रों का हंगामा चलता रहा, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई उन्हें समझाने नहीं आया.
मसलन छात्रों का आक्रोश बढ़ता गया और उन्होंने मुख्य द्वार को अवरुद्ध कर दिया. बाद में प्राचार्या डा दीपाली मंडल ने दूरभाष पर बुधवार को कॉलेज पहुंच कर समस्या का समाधान कर लिये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए.
छात्र शशि शेखर कुमार, रंजन, वीरेंद्र, गणपत सिंह, मो परवेज आदि का आरोप था कि प्राचार्या एवं प्राध्यापक गण नियमित कॉलेज नहीं आते हैं. लिहाजा ठीक ढंग से वर्ग संचालन नहीं होता है. छात्रों ने बताया कि विकास के नाम उनसे विविध शुल्क तो वसूल किये जाते हैं, छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं यथा वर्गो में बिजली, पंखे, पेयजल, अलग-अलग शौचालय, कॉमन रूम, सुदृढ़ पुस्तकालय आदि का अभाव है.
छात्रों ने बताया कि दिसंबर 2013 यूनिवर्सिटी गेम में हिस्सा लेने वाले छात्रों का भुगतान अब तक लंबित है. छात्रवृत्ति भुगतान में भी आनाकानी करने का छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया. प्राचार्या डा मंडल ने बताया कि छात्रवृत्ति के चेक के बदले बालिका पोशाक राशि का चेक आ गया था, जिसे वापस करते हुए छात्रवृत्ति की राशि के लिए चेक की मांग की गयी है, जबकि यूनिवर्सिटी गेम के लंबित भुगतान के लिए कतिपय तकनीक समस्या को कारण बताया.