पूर्णियाः गुरुवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. वहीं मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आने-जाने से चहलकदमी बनी रही. मौका था पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के लिए आमचुनाव का. हालांकि सड़कों पर बीच-बीच में प्रशासन की दौड़ लगाती गाड़ियों की आवाज से सन्नाटा में खलल जरूर पड़ता रहा. लेकिन आम दिनों के कोलाहल से अलग चुनाव का यह दिन चाय-पान और चर्चाओं में कैसे बीता लोगों को पता ही नहीं चला. देखते ही देखते सुबह सात से शाम के छह बज गये. मतदान का समय पूरा हुआ और मतदाताओं की बारी खतम. इसके साथ ही प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हुआ जिसका फैसला 16 मई को होगा.
मतदाताओं में जोश
अपने पसंद के प्रत्याशी को मतदान करने को लेकर मतदाताओं में काफी जोश था. मतदाता अपने घरों से निकल कर सीधा मतदान केंद्र का रुख कर रहे थे. मतदान को लेकर महिला मतदाताओं का रुझान अधिक था. वे समूह में अपने घर और मुहल्लों से निकलकर मतदान केंद्र की ओर जाती रही. इस दौरान उनके यात्र क्रम में चर्चा का केंद्र बिंदु भी चुनाव ही रहा.
दौड़ती रही प्रशासन की गाड़ी
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की गाड़ी दिन भर शहर के लूप लाइन से लेकर मुख्य मार्ग पर दौड़ती रही. सुबह 9.55 बजे प्रशासन के आलाधिकारियों की गाड़ी का काफिला समाहरणालय, आरएन साह चौक, भट्ठा होते हुए आगे के लिए निकला. प्रशासन की चौकसी और मुस्तैदी के बीच जिला मुख्यालय के बूथों पर दिनभर चुनाव कार्य शांतिपूर्ण माहौल में चलता रहा.
गर्म हवा के थपेड़ों के बीच हुआ मतदान
मतदाताओं के लिए सुबह का समय तो कुछ राहत भरा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही उनकी परेशानी बढ़ती गयी. दोपहर 12 बजे के बाद तो काफी गर्म हवा चलने लगी. इस दौरान मतदान केंद्रों पर भी सन्नाटा पसरने लगा. यह अलग बात है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी को लेकर लोगों में उत्साह बना रहा, जिसे मौसम की बेरुखी भी नहीं डिगा सकी.
शामियाना के साथ कुर्सी
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के धूप से बचाव को लेकर शामियाना की व्यवस्था की गयी थी. उनके बैठने के लिए कुर्सी भी उपलब्ध कराये गये थे, ताकि मतदाता आराम से वोट डाल सकें.
बस स्टैंड में सन्नाटा
बस स्टैंड में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. न तो कहीं के लिए पूरे दिन बसें खुली और न ही कहीं से बसों का आगमन हुआ. ऑटो भी नहीं चली. जरूरतमंद लोगों ने रिक्शा की सवारी की. बाहर से आने वाले कई यात्रियों ने तो पैदल ही अपना सफर तय किया. वहीं कुछ यात्री वाहन का इंतजार करते रहे.
पारा पहुंचा 40 डिग्री
प्रचार कार्य के दौरान नेताओं का पसीना उतारने के बाद गुरुवार को मौसम ने मतदाताओं को भी खूब छकाया. मतदान के दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया. हालांकि भीषण गर्मी की परवाह किये बगैर मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान कार्य में हिस्सा लिया.