13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्का बीज चोरी मामले में सात गिरफ्तार

बीते पांच नवंबर को जीरो माइल स्थित गोदाम से त्रिमूिर्त कंपनी का 148 बोरा मक्का बीज की चोरी कर ली गयी थी. पुिलस ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए चोरी के आरोपित सात लोगों को िगरफ्तार कर लिया. बीज के साथ-साथ चोरों के पास से 48900 रुपये की बरामदगी की गयी है. पूर्णिया […]

बीते पांच नवंबर को जीरो माइल स्थित गोदाम से त्रिमूिर्त कंपनी का 148 बोरा मक्का बीज की चोरी कर ली गयी थी. पुिलस ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए चोरी के आरोपित सात लोगों को िगरफ्तार कर लिया. बीज के साथ-साथ चोरों के पास से 48900 रुपये की बरामदगी की गयी है.

पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल स्थित एक गोदाम से पांच नवंबर को 148 बोरा मक्का के बीज की चोरी हुई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा कर चोरी में संलिप्त सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चोरी हुए 148 बोरा में 71 बोरा मक्का बीज एवं 48900 रुपये बरामद
किया गया.
गिरफ्तार चोरों में गुलाबबाग लखनझड़ी के मो कैसर, जीरो माइल के मो कादिर, मुफस्सिल थाना के बेलवा का राहुल कुमार उर्फ विक्की यादव, उत्तर पोखरिया के मो जिब्राइल, जलालगढ़ थाना के जिंदापुर का मो मोबीनुद्दीन, गुलाबबाग पोलोग्राम का धरमवीर पासवान उर्फ धर्मा एवं सिंघिया बस्ती का दिलीप सहनी शामिल है. सोमवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि 05 नवंबर की देर रात जीरो माइल स्थित एक गोदाम से त्रिमूर्ति कंपनी के 148 बोरा मक्का बीज की चोरी हो गयी थी. घटना की प्राथमिकी कांड संख्या 597/17 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
इसी क्रम में बेलौरी के निकट बाइपास रोड स्थित एक चाय के दुकान से मो कैसर, विक्की यादव, मो कादिर एवं दिलीप सहनी को एक साथ गिरफ्तार किया गया. सभी दुकान में बैठ कर चोरी हुए मक्के के बीज को बेचने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तारी के दौरान वहां मौजूद एक अन्य अभियुक्त ज्योतिष चौधरी भागने में सफल रहा. इन लोगों से गहन पूछताछ के बाद चोरी हुए बीज में 71 बोरा जलालगढ़ स्थित जिंदापुर में मो मोबीनुद्दीन के घर से बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के अलावा कुछ अन्य लोग भी घटना में संलिप्त हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. बताया कि एक आरोपित ज्योतिष चौधरी फरार है.
सदर थाना कांड संख्या 597/17 का हुआ खुलासा
जीरो माइल स्थित गोदाम से पांच नवंबर को ित्रमूर्ति कंपनी का 148 बोरा मक्के की हुई थी चोरी, 48900 रुपये बरामद
दुकान में बैठ चोरी किये मक्के को बेचने की योजना बना रहे थे सभी, पुिलस ने दी दबिश पकड़े गये, एक भाग निकला
पूछताछ के बाद 71 बोरा बीज जलालगढ़ से बरामद किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें