केनगर : दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर केनगर थाना में कार्यरत एक चौकीदार के पुत्र से बाइक और उनकी मोबाइल छीन ली. घटना थाना क्षेत्र के सबूतर ईदगाह से पूरब फारूख के घर के सामने ग्रामीण पक्की सड़क पर घटी है. पीड़ित चौकीदार पुत्र का नाम पंकज पासवान बताया जाता है. घटना मंगलवार रात पौने नौ बजे की है.
चौकीदार पुत्र पंकज ने बताया कि मंगलवार को उसकी बाइक पंक्चर हो गयी थी. इस कारण वह अपने छोटे भाई फूल कुमार की (बीआर 43 जे-7013) बाइक लेकर केनगर चौक स्थित राघवेंद्र पेट्रोल पंप पर रात्रि प्रहरी की ड्यूटी करने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सबूतर ईदगाह के बांसबीटा के समीप एक पुरानी बॉक्सर पर सवार दो लोग केनगर से सबूतर गांव की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में बॉक्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी वापस केनगर की ओर आने लगे. इसमें से एक ने चलती बाइक में पंकज की बाजू पकड़ ली और उसकी कनपटी पर पिस्तौल सटा कर रोका. इससे बाइक गिर गयी.
अपराधियों के चौकीदार पुत्र को पिस्तौल से डराते हुए कुछ घूंसे भी जड़ दिये. पंकज जान बचाने फारूख के घर की तरफ भागे. इस दौरान एक अपराधी उसकी बाइक लेकर तथा एक पुराने बॉक्सर पर सवार होकर केनगर चौक की तरफ भाग निकला. पंकज घटनास्थल से पश्चिम पनारधार कल्वर्ट स्थित मो बबलू के घर गये और उसके मोबाइल से अपने परिजनों को फोन कर घटना से अवगत कराया. उसके चौकीदार बुल्लू पासवान ने थानाध्यक्ष को जानकारी दी. पंकज एवं बबलू ने इस्लामपुर पक्की सड़क होकर काझा कोठी की तरफ जाते हुए दो बाइक सवार को देखा और बबलू के साथ उसकी बाइक से उसका पीछा किया. दोनों अपराधी बाइक लेकर धमदाहा की ओर भाग निकले. पंकज ने बताया कि दोनों अपराधियों ने लूंगी तथा टी-शर्ट पहन रखी थी. इसमें एक नाटे कद और गठीले बदन वाले को वह चेहरे से जानते हैं. घटना की प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है और पुलिस छापेमारी कर रही है.