पूर्णिया : उप विकास आयुक्त रामशंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक सोमवार को हुई. समायोजन हेतु लंबित डीसी विपत्रों की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विगत सप्ताह में 16.82 लाख राशि के डीसी विपत्र का सामंजन महालेखाकार कार्यालय से कराया गया है. अद्यतन 8.92 करोड़ राशि का डीसी विपत्र समंजन हेतु लंबित है. मुख्य रूप से कल्याण, सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि कार्यालयों में डीसी विपत्र सामंजन हेतु लंबित है.
उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंतर्गत सभी लंबित डीसी विपत्रों का सामंजन महालेखाकार कार्यालय से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं उपस्थित अधिकारियों को न्यायालय, लोकायुक्त, मानवाधिकार आदि से जुड़े मामले में ससमय अपेक्षित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. सभी संबंधित पदाधिकारियों को सेवांत लाभ के लंबित मामलों में अविलंब कार्रवाई कर निष्पादित करने को कहा गया. विभाग के निर्देश के आलोक में सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को कार्यालय में संधारित बैंक खाता से संबंधित विवरणी का द्वितीय प्रतिवेदन अविलंब विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया.
सभी कार्यालय प्रधान को कार्यालय के रोकड़ बही को अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया. अद्यतन रोकड़ बही के अंतिम पृष्ठ की छायाप्रति के साथ प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को प्रधान सहायकों की मासिक बैठक में संबंधित कार्यालय के प्रधान सहायक को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में निदेशक डीआरडीए, कोषागार पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.