पूर्णियाः वासंतिक चैत्र नवरात्र के नौवें दिन पूजा स्थलों से निकलते शंख ध्वनि और माता के जयघोष से समूचा वातावरण गुंजायमान हो गया था. धूप, दीप, चंदन और अगरबत्ती के सुगंध से भक्ति भाव अपने आकंठ चढ़ रहा था. मंदिरों, पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
दरअसल वासंतिक चैत्र नवरात्र के साथ-साथ महावीर जयंती को लेकर शहर का हर कोना वैदिक मंत्रोच्चरण और जयघोष से गूंज रहा था. माता पूजन को महिलाएं मंदिरों के तरफ रुख कर चुकी थी. शहर के चुनापूर स्थित माता मंदिर पूर्णिया सिटी का पुरणदेवी मंदिर, सौरा नदी किनारे काली मंदिर रामकृष्ण मिशन स्थित दुर्गा मंदिर, फारबिसगंज मोड़ दुर्गा मंदिर सहित गुलाबबाग सोनौली चौक, सिनेमा हॉल रोड सार्वजनिक दुर्गा मंदिर चंदन नगर चौक पर चौहान टोला में सैकड़ों श्रद्धालुओं का तांता दिन भर लगा रहा बल्कि मां दुर्गा की आराधना करने वाले पुरुष श्रद्धालु भी मंदिरों तक पहुंच माथा टेक कर पूजा अर्चना की.
वहीं दूसरी तरफ महावीर मंदिरों में भी ध्वजारोहण के साथ भव्य साजो-सज्जा के साथ महावीर जयंती मनाया गया. गुलाबबाग के पंचमुखी हनुमान मंदिर की साजो-सज्जा अलौकिक दिखा बल्कि पुजारी भागवत कथा वाचक हरि नारायण द्विवेदी के मुखारविंद से निकलते वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की.
दिन भर चला पूजा पाठ, छागर की बलि
रामनवमी को लेकर दुर्गा पूजन का कार्यक्रम दिन भर चलता रहा. सुबह सबेरे से ही पूजा पंडालों एवं मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुड़ने लगी थी. शहर के बहुचर्चित आस्था का मंदिर चुनापूर माता मंदिर और पुरणदेवी मंदिर में छागर की बलि भी दी गयी वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर मंदिरों में जुटी रही.
कई जगह लगा मेला
रामनवमी के अवसर पर एक तरफ माता पूजन को लेकर मंदिरों में भीड़ लगी रही वहीं गुलाबबाग के दुर्गा मंदिर, चंदन नगर स्थित दुर्गा मंदिर, सोनौली चौक के पूजा-पंडाल और फारबिसगंज मोड़ के समीप मेला लगा था. दुकानें सजी थी. चाट, पानी पूरी, छोला भटोरा, आइसक्रीम और बैलून की दुकानों पर बच्चों, युवक, युवतियों की भीड़ जुटी रही.