14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डर. सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने मां को लिखा पत्र

पूर्णिया : सेंट्रल जेल में कैदी अजीत पासवान ने अपनी मां दुलो देवी को पत्र लिख कर सेंट्रल जेल में व्याप्त दादागिरी, रंगदारी और कुव्यवस्था का जो जिक्र किया है, वह अगर सच है तो नि:संदेह सेंट्रल जेल की स्थिति बड़ी ही भयावह है. जेल से बाहर जमानत पर छूट कर आये कई लोगों ने […]

पूर्णिया : सेंट्रल जेल में कैदी अजीत पासवान ने अपनी मां दुलो देवी को पत्र लिख कर सेंट्रल जेल में व्याप्त दादागिरी, रंगदारी और कुव्यवस्था का जो जिक्र किया है, वह अगर सच है तो नि:संदेह सेंट्रल जेल की स्थिति बड़ी ही भयावह है. जेल से बाहर जमानत पर छूट कर आये कई लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि जेल के अंदर भयादोहन कर कैदियों से अवैध उगाही की जाती है. इस अवैध उगाही का जिम्मा जेल के दबंग कैदियों को बतौर ठेका दिया जाता है,

जिसमें जेल प्रशासन की भी हिस्सेदारी होती है. अब अजीत पासवान के पत्र से कुछ ऐसी ही बातें निकल कर सामने आ रही है. अजीत द्वारा लिखे पत्र की प्रतिलिपि के साथ उसकी मां दुलो देवी ने प्रमंडलीय आयुक्त और डीआइजी को आवेदन देकर कहा है कि उनके बेटे को जेल का एक कैदी मंजीत सिंह जान से मारने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं उसकी बीमारी की भी अनदेखी की जा रही है.

गौरतलब है कि अजीत पासवान विगत 02 वर्ष से सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है. इससे पूर्व वह 2008 से किशनगंज मंडल कारा में था. वह मूल रूप से किशनगंज रूईधासा का निवासी है. उसकी मां दुलो देवी ने बताया कि उसके पुत्र की तबीयत ठीक नहीं है. वह ब्रैन ट्यूमर रोग से पीड़ित है. जेल अधीक्षक से कई बार शिकायत करने के बावजूद उसका समुचित इलाज नहीं कराया जा रहा है. जेल के डॉक्टर उसके बीमारी को अनदेखी कर रहे हैं. वहीं मंजीत सिंह लगातार उससे रंगदारी के रूप में रुपये की मांग कर रहा है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. कैदी की मां ने बताया कि उसके पुत्र द्वारा जेल से पत्र भेजा गया है. जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जेल में कैदियों को निम्न स्तर का खाना मिल रहा है. जिससे वह विगत एक वर्ष से बीमार चल रहा है. जेलर और जेल अधीक्षक से शिकायत करने पर कहा जाता है कि बाहर से दवाई मंगवा कर खा लो. दुलो देवी के अनुसार कैदी मंजीत सिंह की जेल में दादागिरी है. वह जेलर व जेल अधीक्षक का खास बना हुआ है. जेल के कैदियों से रुपये उगाही करना उसका पेशा बन गया है और जेल से उसे प्रतिमाह पांच लाख रुपये की आमदनी हो रही है.
भयादोहन कर कैिदयों से होती है उगाही
आयुक्त, डीआइजी एवं जेल अधीक्षक से बंदी की मां ने लगायी गुहार
भयभीत कैदी अजीत पासवान ब्रैन ट्यूमर रोग से है पीड़ित
अस्पताल प्रशासन नहीं उपलब्ध करा रहा है दवाई
सजायाफ्ता कैदी मंजीत कैदियों से वसूलता है रंगदारी
मां का आरोप : बेटे की बीमारी की भी हो रही अनदेखी
सजायाफ्ता कैदी है अजीत
अजीत पासवान आजीवन सजायाफ्ता कैदी है. उसकी मेडिकल जांच करवायी गयी है. वह टीबी बीमारी से ग्रसित है, जिसका इलाज चल रहा है. जहां तक मंजीत सिंह द्वारा अजीत को जान से मारने की धमकी दी गयी है, यह उनके संज्ञान में नहीं आयी है.
विधु भारद्वाज, जेल अधीक्षक, पूर्णिया
आक्रोशित ग्रामीणों ने की बीडीओ की पिटाई, कार्यालय में तोड़फोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें