पूर्णिया : केहाट पुलिस ने छापेमारी कर पूर्णिया बस स्टैंड के निकट एक प्योटा क्वालिश गाड़ी से 3190 बोतल नशीला कफ सीरप बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन नशा कारोबारी को मौके पर दबोच लिया. पकड़े गये तीनों कारोबारी अररिया जिले के हैं. इनमें रानीगंज थाना अंतर्गत रूपैली के मो जफर, मोरबल्ला का मो साहुद एवं आसिफ आलम शामिल है.
एसपी निशांत कुमार तिवारी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि थानाध्यक्ष केके दिवाकर को सूचना मिली कि बस स्टैंड के निकट एक प्योटा क्वालिश (डीएल09सीसी-8628) में अवैध रूप से प्रतिबंध ड्रग को लेकर अररिया ले जाया जा रहा है. प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी. पुलिस के पहुंचते ही सभी नशा कारोबारी भागने लगे.
पुलिस ने खदेड़ कर सभी कारोबारी को पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी के क्रम में 3190 बोतल इसकफ नाम का नशीला दवाई बरामद किया गया. छापेमारी में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, केहाट थानाध्यक्ष केके दिवाकर, श्रीनगर ओपी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जलालगढ़ थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम, अवर निरीक्षक अरविंद कुमार के अलावा सिपाही कृष्णा कुमारी, आशीष कुमार आदि शामिल थे.