पूर्णिया : पूर्ण अरण्य के रूप में याद किये जाने वाले पूर्णिया में इन दिनों सूखे पेड़ परेशानी का सबब बन चुका है. जब भी आंधी-तूफान की स्थिति पैदा होती है, ऐसे पेड़ों के आसपास रहने वाले लोग दुर्घटना की आशंका से सिहर उठते हैं. वन विभाग की इसे लापरवाही ही कही जा सकती है कि जो पेड़ सूख चुके हैं और अब किसी काम का नहीं है,
वे सड़कों के किनारे खड़े हैं. ऐसे पेड़ की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. पहली तसवीर जेल चौक स्थित होटल श्रीनायक के सामने की है. इस पेड़ के आसपास कई दुकानें भी अवस्थित है. करीब पांच माह पहले इस पेड़ की डाल गिरने से एक स्कूटी सवार युवती घायल हो गयी थी. दूसरी तसवीर पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर के सामने की है. इस विशाल पेड़ की वजह से क्वार्टर में रहने वाले लोग हमेशा भयभीत रहते हैं. स्थानीय लोग कहते हैं कि ऐसा लगता है कि वन विभाग को महज एक दुर्घटना का इंतजार है. इसी तरह का एक पेड़ बस स्टैंड के ठीक सामने है, जहां हमेशा वाहन खड़े रहते हैं या फिर यात्री वाहन का इंतजार कर रहे होते हैं.