11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं सूखे पेड़

पूर्णिया : पूर्ण अरण्य के रूप में याद किये जाने वाले पूर्णिया में इन दिनों सूखे पेड़ परेशानी का सबब बन चुका है. जब भी आंधी-तूफान की स्थिति पैदा होती है, ऐसे पेड़ों के आसपास रहने वाले लोग दुर्घटना की आशंका से सिहर उठते हैं. वन विभाग की इसे लापरवाही ही कही जा सकती है […]

पूर्णिया : पूर्ण अरण्य के रूप में याद किये जाने वाले पूर्णिया में इन दिनों सूखे पेड़ परेशानी का सबब बन चुका है. जब भी आंधी-तूफान की स्थिति पैदा होती है, ऐसे पेड़ों के आसपास रहने वाले लोग दुर्घटना की आशंका से सिहर उठते हैं. वन विभाग की इसे लापरवाही ही कही जा सकती है कि जो पेड़ सूख चुके हैं और अब किसी काम का नहीं है,

वे सड़कों के किनारे खड़े हैं. ऐसे पेड़ की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. पहली तसवीर जेल चौक स्थित होटल श्रीनायक के सामने की है. इस पेड़ के आसपास कई दुकानें भी अवस्थित है. करीब पांच माह पहले इस पेड़ की डाल गिरने से एक स्कूटी सवार युवती घायल हो गयी थी. दूसरी तसवीर पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर के सामने की है. इस विशाल पेड़ की वजह से क्वार्टर में रहने वाले लोग हमेशा भयभीत रहते हैं. स्थानीय लोग कहते हैं कि ऐसा लगता है कि वन विभाग को महज एक दुर्घटना का इंतजार है. इसी तरह का एक पेड़ बस स्टैंड के ठीक सामने है, जहां हमेशा वाहन खड़े रहते हैं या फिर यात्री वाहन का इंतजार कर रहे होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें