पूर्णिया : डोर टू डोर कचरा निष्पादन योजना के उद्घाटन के उपरांत तेरापंथ महिला मंडल द्वारा मेयर विभा कुमारी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. वहीं अपर समाहर्ता सह प्रभारी नगर आयुक्त डा रवींद्र नाथ प्रसाद को भी महिला मंडल ने बुके देकर सम्मानित किया. माहौल हर्षोल्लास से भरा था. तेरापंथ भवन में मंच सजा था. अवसर स्वच्छता के लिए योजना के शुभारंभ का था और जनता का प्रेम सम्मान के रूप में मिला तो मेयर गरज पड़ी. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकास और स्वच्छता अभियान को मुकाम दिलाना है. यह अभी शुरुआत है.
शहर में नालियों और सड़कों का निर्माण जारी है. डोर टू डोर योजना पर हमारा फैसला अटल है. बहुत ही जल्द अन्य वार्डों के लिए भी डोर टू डोर योजना शुरू कर दी जायेगी. हम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम चला रहे हैं. अब आपके साथ की जरूरत है. आप भी मुहिम से जुड़े, हमारा शहर स्वच्छ होगा तो हम स्वस्थ रहेंगे और हमारा शहर भी सुंदर दिखेगा. इस दौरान महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष प्रतिमा भंसाली, मंत्री सरिता रांका, अध्यक्ष सरला दुग्गड़, सज्जन सेठिया आदि उपस्थित थे.