धमदाहा/रुपौलीः रुपौली थानाक्षेत्र के भीखना पंचायत अंतर्गत पकडिया गांव के दो लोगों की हत्या कर दी गयी और दोनों के शव को अलग-अलग फेंक दिया गया. मृतक का नाम करूण मंडल पिता सुधीर मंडल उम्र लगभग 40 वर्ष व महेंद्र मंडल पिता ढोढाय मंडल उम्र लगभग 55 वर्ष बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पकडिया गांव से दोनों व्यक्ति गुरुवार को रुपौली जाने की बात कह कर अपने घर से निकले थे.
देर रात तक जब दोनों व्यक्ति अपने घर वापस नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने खोजबीन की. शुक्रवार को रुपौली की तरफ से लौट रहे कुछ लोगों ने करूण मंडल के शव को नदी के किनारे पडा हुआ देखा और हो हल्ला मचाने लगे. खबर सुनते ही गांव से लोगों का हुजुम घटनास्थल पर पहुंचे. उसी बीच लोगों ने बगल के खेत में महेंद्र मंडल का शव भी फेंका हुआ देखा.
दोनों के गले पर सुजा हुआ निशान स्पष्ट दिखायी पड. रहा था व मुंह में खून के दाग भी बने हुए थे. शव मिलने के साथ ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. किसी ग्रामीण ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना पाकर धमदाहा डीएसपी दिलनवाज अहमद, रुपौली थानाध्यक्ष नवीन कुमार, अकबरपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. धमदाहा डीएसपी श्री अहमद ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के साथ ही सभी मामलों से परदा हट जायेगा. मृतक के पत्नी के फर्द बयान पर रुपौली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.