13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया: काढ़ागोला बड़ी नहर टूटी, कई घरों में घुसा पानी

काझा पंचायत में तीस फीट नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बरबाद नहर की मरम्मत में देरी पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश केनगर : प्रखंड के काझा पंचायत के हरिपुर मुसहरी के पास स्थित 14 आरडी एक पथीय पुल के उत्तर काढ़ागोला वितरणी बड़ी नहर का पश्चिमी बांध बुधवार की रात टूट जाने […]

काझा पंचायत में तीस फीट नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बरबाद

नहर की मरम्मत में देरी पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
केनगर : प्रखंड के काझा पंचायत के हरिपुर मुसहरी के पास स्थित 14 आरडी एक पथीय पुल के उत्तर काढ़ागोला वितरणी बड़ी नहर का पश्चिमी बांध बुधवार की रात टूट जाने से कई घरों में पानी घुस गया. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगी फसल भी डूब कर बरबाद हो गयी. ग्रामीण सड़क का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. अधिकारियों के घटनास्थल पर
पूर्णिया : काढ़ागोला बड़ी…
पहुंचने के बाद भी जेसीबी के अभाव में दोपहर तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया जा सका. इसे लेकर पीड़ित किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और मोबाइल पर एसडीओ से जल्द बचाव कार्य शुरू कराने की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया कि नहर टूटने से मांझी टोला वार्ड संख्या छह के दर्जनों आवासीय घरों में पानी घुस गया है. वहीं मांझी टोला बहियार के सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी विभिन्न फसलें पानी में डूब कर बरबाद हो गयीं. आस-पास लगी केले की फसल में भी पानी प्रवेश कर गया है. टूटे बांध से निकले पानी के तेज बहाव ने काझा-बनियापट्टी पक्की सड़क के एक सिरे को ध्वस्त कर दिया है .
नहर टूटने की सूचना पर गुरुवार को बीडीओ मनीष कुमार सिंह व सीओ रवि शंकर सिन्हा घटनास्थल पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. दिन के दस बजे सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता अनंत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गये, लेकिन जेसीबी के विलंब से आने की वजह से बचाव कार्य में देर हो गयी. इससे आक्रोशित पीड़ित किसानों ने एसडीएम रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह से फोन कर बांध मरम्मत के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की.
कर्मियों की लापरवाही से टूटी नहर
बुधवार को नहर का 18 आरडी फाटक बंद कर दिया गया था. इससे 16, 15, 14 , 13 आरडी के बीच कई जगहों पर पानी नहर के दोनों तरफ ऊपर से बहने लगा था. मांझी टोला के किसान सुभाष यादव, बिनोद यादव, चंदन यादव, नरेन्द्र यादव, अमित महाराणा, मनोज यादव व ललन यादव आदि 18 आरडी फाटक की देखभाल करने वाले कर्मी सुरेन्द्र राम एवं सिकंदर राम से फाटक खोलने वाला हैंडिल लेने उनके घर कहार टोला काझा गये. किसानों ने बताया कि दोनों कर्मियों ने हैंडिल नहीं दिया.
ग्रामीणों ने रस्सी और बांस के सहारे किसी तरह फाटक खोल दिया लेकिन तब तक 14 आरडी पुल के पास करीब तीस फीट चौड़ाई में नहर टूट चुकी थी. मांझी टोला 13 आरडी पुल के पास भी नहर कुछ टूट गया था, जिसमें तार लगा एक बिजली का पोल टूट गया. पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.
किसानों ने बताया कि जांच कर मुआवजा नहीं दिया गया तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव ने मामले में सिंचाई विभाग की लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जतायी है और किसानों को प्रति एकड़ 25 हजार रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है. मुखिया बैद्यनाथ साह, जदयू नेता राजेश कुमार साह, महेश यादव, अशोक साह आदि ने भी प्रशासन से किसानों को क्षति अनुरूप मुआवजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें