पूर्णिया : हत्या की घटना के 24 घंटे के अंदर दो अभियुक्तों को श्रीनगर ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के तारानगर निवासी चंदन कुमार एवं गुरुशरण कुमार है. बुधवार को तारानगर में जमीन विवाद में कलानंद विश्वास की हत्या कर दी गयी थी. इस संदर्भ में मृतक के पुत्र पंकज कुमार के फर्द बयान पर कांड संख्या 359/17 दर्ज कराया गया था. दर्ज प्राथमिकी में प्राथमिकी अभियुक्त चंदन कुमार एवं गुरुशरण कुमार तथा अन्य आठ को नामजद अभियुक्त बनाया गया.
पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिये गये. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं 30 जून की रात बरबन्ना में राजेश ऋषि की हत्या के मामले में प्राथमिक अभियुक्त बहादुर चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में थाना कांड संख्या 450/17 दर्ज था. एसपी के निर्देश पर हत्या के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है.