11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन के आरोप में गड़ासे से बुजुर्ग महिला को काट डाला

अंधविश्वास. मृतका के विरुद्ध ग्रामीणों को भड़काता था पड़ोसी पड़ोस के एक ही परिवार के चार नामजद आरोपित एक साल से चल रहा था विवाद पूर्णिया : डायन के आरोप में पड़ोसियों ने एक बुजुर्ग महिला की गड़ासे से हत्या कर दी. पड़ोस की एक बच्ची लंबे काल से बीमार चल रही थी, जिसे लेकर […]

अंधविश्वास. मृतका के विरुद्ध ग्रामीणों को भड़काता था पड़ोसी

पड़ोस के एक ही परिवार के चार नामजद आरोपित
एक साल से चल रहा था विवाद
पूर्णिया : डायन के आरोप में पड़ोसियों ने एक बुजुर्ग महिला की गड़ासे से हत्या कर दी. पड़ोस की एक बच्ची लंबे काल से बीमार चल रही थी, जिसे लेकर मृतका पर एक साल से डायन का आरोप लग रहा था. आखिर में उस बच्ची के परिजनों ने घर पर हमला बोल कर उसे घायल कर दिया. रविवार को सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद पीड़िता ने दम तोड़ दिया.
घटना चंपानगर ओपी अंतर्गत सिंघिया गेरूआ टोल की है. मृतका जयमंगला देवी (65) गांव के बुद्धन शर्मा की पत्नी थी. मामले को लेकर चंपानगर ओपी में पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन देकर पड़ोस के एक ही परिवार के चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोपितों में शिव कुमार महतो, पत्नी सुशीला देवी व दो पुत्र अमित महतो एवं मिट्ठू महतो शामिल है. मृतका के पति बुद्धन शर्मा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिव कुमार शर्मा करीब एक वर्ष से उनकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगा रहा था.
उसने बताया कि शुक्रवार की संध्या करीब सात बजे शिव कुमार शर्मा, उनकी पत्नी सुशीला देवी व पुत्र अमित महतो तथा मिट्ठू महतो लाठी व गड़ासे लेकर घर में घुस गये. घर पर उनके अलावा पत्नी जयमंगला देवी व सबसे छोटा पुत्र मौजूद थे. हमलावर उनकी पत्नी की लाठी से पिटाई करने लगा. बीच-बचाव पर उन्हें भी लाठी मार कर जख्मी कर दिया. इसी दौरान शिव कुमार महतो ने गड़ासे से उनकी पत्नी के सिर पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. रविवार की सुबह स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सक की ओर से कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. कटिहार जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इधर पीड़ित के आवेदन के आधार पर पुलिस की ओर से कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. चंपानगर ओपी प्रभारी घनश्याम कुमार ने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार बताये जा रहे हैं.
डायन के आरोप…
मालूम हो कि पड़ोसी शिव कुमार महतो जयमंगला देवी पर डायन करने का आरोप लगा कर ग्रामीणों को भड़काता रहता था. वह खुलेआम गांव में कहता था कि जब तक इस डायन की हत्या नहीं कर देगा, गांव के लोगों को राहत नहीं मिलेगी.
27 मार्च को रमावती जलायी गयी थी जिंदा
मोहनपुर ओपी क्षेत्र के कांप गांव में 27 मार्च की रात जो लोमहर्षक घटना हुई थी, उसे आज भी लोग नहीं भूल पाये हैं. उस रात गांव की ही विधवा रमावती देवी ( 65) को उसके पड़ोसी चिथरू महलदार और अन्य ने केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें