11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ द मैसेज ’ फिल्म के प्रोमोशन में पूर्णिया पहुंचे बॉलीवुड स्टार राहुल

पूर्णिया : नब्बे के दशक में बॉलीवुड के परदे पर धूम मचाने वाली फिल्म आशिकी फेम अभिनेता राहुल राय अपनी अगली फिल्म ‘ द मैसेज ’ के प्रोमोशन के लिए बुधवार को पूर्णिया पहुंचे. फिल्म के निर्माता, लेखक व गीतकार प्रसून्न कुमार उर्फ नवीन के बुलावे पर वे पूर्णिया आये हैं. श्री नवीन पूर्णिया के […]

पूर्णिया : नब्बे के दशक में बॉलीवुड के परदे पर धूम मचाने वाली फिल्म आशिकी फेम अभिनेता राहुल राय अपनी अगली फिल्म ‘ द मैसेज ’ के प्रोमोशन के लिए बुधवार को पूर्णिया पहुंचे. फिल्म के निर्माता, लेखक व गीतकार प्रसून्न कुमार उर्फ नवीन के बुलावे पर वे पूर्णिया आये हैं. श्री नवीन पूर्णिया के निवासी हैं. अभिनेता राहुल राय ने बताया कि ‘ द मैसेज’ सितंबर के अंतिम व अक्तूबर के प्रथम सप्ताह के दौरान रिलीज होगी. फिल्म के मुख्य भूमिका में अभिनेता नरेंद्र झा हैं,

जबकि राहुल राय सहायक अभिनेता के रूप में हैं. अन्य भूमिका में अरुण बक्शी, आनंद जो, अमित बहल के अलावा साधना सिंह व असिमा शर्मा फिल्म में अभिनेत्री हैं. फिल्म के गीत कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी, रितु पाठक, पामिला जेन व अमान शिखर ने गाये हैं. राहुल राय वर्ष 1990 में अपनी पहली फिल्म आशिकी में अभिनेता की भूमिका की और फिल्म सुपर हिट रही. इसके बाद श्री राय जुनून सहित लगभग

‘ द मैसेज ’ फिल्म …
फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किये. इसके बाद वे टीवी शो बिग बॉस में 2006 में दिखे. फिर अचानक वे फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर ऑस्ट्रेलिया चले गये. राहुल बताते हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया में नौ वर्ष रहे और सिर्फ आराम किया. वर्ष 2016 में वे एक बार फिर मुंबई आये और फिल्म से जुड़ गये.
श्री राय कहते हैं कि मुंबई में लाखों युवा अपने घर छोड़ कर फिल्मों में काम करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कभी-कभी इन्हें गलत लोगों से संपर्क हो जाता है और वे अपने रास्ते से भटक जाते हैं. इसलिए सही प्रोडक्शन हाउस से ही ऐसे युवाओं को संपर्क करना चाहिए. उन्होंने बताया कि आजकल टीवी सीरियल में ऐसे युवाओं को काफी काम मिल रहा है, जहां से ऐसे कई कलाकार बड़े पर्दे की फिल्म में प्रवेश कर कामयाबी की इबारत लिख रहे हैं. राहुल की आनेवाली फिल्मों में ‘ टू बी ऑर नाट बी’, लव सीजन एवं द हाउस शामिल है. फिल्म द मैसेज में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की अतिथि भूमिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें