14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेंडिंग जोन के लिए करना होगा अभी और इंतजार

पूर्णिया : फुटपाथी दुकानदारों की वेडिंग जोन के लिए इंतजार लंबी होती जा रही है. वेडिंग जोन के निर्माण में फंसा जमीन का पेच, फुटपाथी दुकानदारों के सपने की राह में रोड़ा बना है. 24 जून को वैसे फुटपाथी दुकानदारों को परिचय पत्र मुहैया कराया जायेगा, जिनका नाम सर्वे सूची में अंकित है. यह निर्णय […]

पूर्णिया : फुटपाथी दुकानदारों की वेडिंग जोन के लिए इंतजार लंबी होती जा रही है. वेडिंग जोन के निर्माण में फंसा जमीन का पेच, फुटपाथी दुकानदारों के सपने की राह में रोड़ा बना है. 24 जून को वैसे फुटपाथी दुकानदारों को परिचय पत्र मुहैया कराया जायेगा, जिनका नाम सर्वे सूची में अंकित है. यह निर्णय नासवी और सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त बैठक में 17 एवं 18 मई को टीएलएफ के प्रशिक्षण शिविर में लिया गया था.

टीएलएफ अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और उपाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि फिलहाल परिचय पत्र का इंतजार है, जिसके मिलने के बाद गरीब फुटकर दुकानदारों को थोड़ी राहत मिलेगी.

उजड़ना व बसना बनी है नियति : बीते करीब एक दशक से शहर में वेडिंग जोन को लेकर आंदोलन और बैठकों का दौर लगातार जारी है. बावजूद इसके बीते एक दशक में सैकड़ों बार इन्हें बसने और उजड़ने का दंश झेलना पड़ा. एक बार फिर वेडिंग जोन मिलने की इनकी आशाओं पर पानी फिरने के बाद चेहरों पर उदासी छायी है तो परिचय पत्र से थोड़ी राहत की उम्मीद भी जगी है.
परिचय पत्र िमलने की देरी िफर संवरेगी इनकी दुनिया
जमीन के पेच में उलझ गया वेडिंग जोन : शहर में बीते एक दशक से वेडिंग जोन को लेकर संघर्षरत फुटपाथी दुकानदारों के सपने तब स्याह पड़ गये, जब वेडिंग जोन के लिए शहर में चिह्नित 11 स्थलों की सूची रद्द कर दी गयी. मई 2016 में वेडिंग जोन के लिए गठित टीम और नगर निगम के सर्वे के बाद शहर के 11 स्थानों पर वेडिंग जोन निर्माण की सूची बनी थी. लाइन बाजार सहित कई जगहों पर वेडिंग जोन का बोर्ड भी लगाया गया था. लेकिन जमीन को लेकर फंसे पेच में यह निर्णय उलझ कर रह गया है.
कहीं जमीन तो कहीं रास्ते का है विवाद : उपलब्ध जानकारी अनुसार राज्य सरकार अब फुटकर दुकानदारों को बसाने के उद्देश्य से वेडिंग जोन निर्माण के लिए अपनी जमीन खंगालने में जुटी हुई है. नगर निगम द्वारा पूर्व में वेडिंग जोन के लिए चिह्नित स्थलों के कई जगहों पर जमीन को लेकर विभागीय व स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया था. अलबत्ता वेडिंग जोन का पूर्व प्रस्ताव विभाग ने रद्द कर दिया है और अब नये सिरे से जमीन की तलाश निगम द्वारा की जा रही है.
अब परिचय पत्र का इंतजार : मई के 16 एवं 17 तारीख को पटना में हुई बिहार स्तर के वेडिंग जोन को लेकर बैठक में मुख्य सचिव द्वारा 24 जून तक सभी फुटपाथी दुकानदारों को जो निगम और टीम द्वारा सर्वे में सूचीबद्ध किये गये हैं, उन्हें परिचय पत्र मुहैया कराने का निर्देश दिया है. यह कार्य नगर निगम द्वारा करना है, ताकि वैसे फुटकर दुकानदार जो फुटपाथ पर अपनी आजीविका के लिए दुकान सजाते हैं, उन पर प्रशासन का रुख अतिक्रमण अभियान के दौरान सकारात्मक रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें