19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध की गला दबा कर हत्या

पूर्णिया : पूर्णिया सिटी लालबाग में सोमवार की रात घर में अकेले रह रहे एक वृद्ध की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और गहन अनुसंधान शुरू कर दिया. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम भी करा लिया. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक का नाम गिरीश […]

पूर्णिया : पूर्णिया सिटी लालबाग में सोमवार की रात घर में अकेले रह रहे एक वृद्ध की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और गहन अनुसंधान शुरू कर दिया. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम भी करा लिया. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

मृतक का नाम गिरीश चंद्र राठी (65) है. वह पूर्णिया सिटी लालबाग का निवासी था. मृतक राठी के पड़ोसी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरीश की एक मात्र पुत्री है, जिसका नाम शिल्की महेश्वरी है.
शिल्की की शादी दो साल पूर्व त्रिवेणीगंज में हुई है. गिरीश बेटी की शादी के बाद अकेले ही रहते थे. उनकी पत्नी बहुत पहले ही गुजर चुकी है. पुत्री शिल्की अक्सर गिरीश से मिलने आती रहती थी. उमेश ने बताया कि मृतक खुश्कीबाग हाट में चूड़ी का थोक कारोबार करता था. शरीर अस्वस्थ होने से कारोबार बंद कर घर में ही रहता था. वह शांत मिजाज का था. पड़ोसी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे गिरीश अपने मेन गेट के पास खड़ा देखा गया था. मंगलवार की सुबह शिल्की ने पड़ोसी के मोबाइल पर फोन कर पिता ने मोबाइल नहीं उठाने की बात कही. पड़ोसी ने अंदर जाकर देखा तो सभी रूम का गेट खुला हुआ था
और गिरीश मृत अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ था. यह देख कर पड़ोसियों के होश ही उड़ गये. पड़ोसियों द्वारा घटना की सूचना सदर थाना को दी गयी. थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया. वहीं पड़ोसियों ने मृतक की बेटी शिल्की को फोन पर घटना की सूचना दिया. शिल्की भी त्रिवेणीगंज से घटनास्थल
वृद्ध की गला…
पर पहुंच गयी और पिता के खो जाने से शिल्की का रो-रो कर बुरा हाल है.
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला : घटनास्थल की स्थिति देखने के बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का अंदेशा जताया है. गिरीश बिना तकिया के बेड पर पड़ा हुआ था. मृतक के गले पर किसी रस्सी से फंदा लगाने का लाल निशान था. चेहरे पर भी चोट के निशान थे और चेहरा पूरी तरह काला पड़ गया था. पैर पूरी तरह पीला पड़ गया था. गले पर निशान से साबित हो रहा है कि गिरीश की हत्या गला दबाने से हुई है. सबसे बड़ी बात यह है कि मृतक के बगल में महिला के बाल में लगानेवाला हेयर बैंड मिला है.
हत्या में महिला के शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. मृतक के कमरे के बाहर रखा रबर का चप्पल पूरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में था. इससे प्रतीत होता है कि गिरीश और हत्यारे के बीच में काफी जोर-आजमाइश हुई है. वहीं बेड के पास लगा टीवी सुबह तक चालू अवस्था में था और किचन में एल्युमिनयम के बर्तन में रोटी बनाने के लिए आटा गुथा हुआ मिला. इससे पता चलता है कि गिरीश घटना से पूर्व खाना बनाने की तैयारी में था. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. हत्या का कारण घर और जमीन के मामले पर पुलिस अनुसंधान अटक रहा है. सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने दावा किया है कि मामले का शीघ्र ही खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें