श्रीनगर/केनगर : पूर्णिया-श्रीनगर मार्ग पर बागमाराबान के निकट बाइक और मैजिक की आमने-सामने की हुई टक्कर में पति-पत्नी घायल हो गये. इस घटना में घायल गजेंद्र प्रसाद यादव (50 ) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक गजेंद्र यादव झुन्नीकलां पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर डंगराहा वार्ड संख्या सात के निवासी थे. घटना रविवार शाम 6:30 बजे की बतायी गयी है.
घटना की खबर मिलते ही केनगर प्रशिक्षु एएसपी सुशील कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. दोनों वाहनों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. वहीं मृतक की घायल पत्नी का इलाज किसी निजी क्लिनिक में हो रहा है. प्राप्त जानकारी अनुसार गजेंद्र अपनी पत्नी के साथ मेडिकल की परीक्षा में शामिल होने जा रही बेटी ब्यूटी कुमारी को बस स्टैंड से पहुंचा कर अपने घर डंगराहा लौट रहे थे.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायल हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया जहां डंगराहा घाट के निकट घायल ने दम तोड़ दिया. बताया गया कि गजेंद्र के पैर का नस कट गया था, जिससे खून अधिक बह गया जिस कारण उनकी मौत हो गयी.