19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prakash Parv 2021 : नगर कीर्तन के कारण बंद रहेगा गायघाट से दीदारगंज तक वाहनों का परिचालन, जानिये क्या रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354वां प्रकाशोत्सव सोमवार से शुरू हो गया है. देश भर से इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में पटना सिटी इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किये गये हैं.

पटना . गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354वां प्रकाशोत्सव सोमवार से शुरू हो गया है. देश भर से इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में पटना सिटी इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किये गये हैं.

कई स्थलों पर ट्रैफिक बंद भी किया गया है. प्रकाश पर्व में मंगलवार को नगर कीर्तन होने वाला है. इसके कारण सुबह चार बजे से मध्य रात्रि तक आज अशोक राजपथ में गायघाट से दीदारगंज तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

मंगलवार से 21 जनवरी तक सभी तरह के वाहनों को गायघाट से पटना सिटी जाने के लिए दाहिने नवाब बहादुर रोड से सुदर्शन पथ होते हुए चौक शिकारपुर आरओबी होते हुए पटना साहिब स्टेशन की ओर जाना होगा.

मंगलवार को भद्रघाट पर स्थित पीपापुल पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. पीपापुल पर आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन गांधी सेतु होकर होगा.

ऑटो से आयेंगे कंगनघाट

प्रकाशोत्सव के दौरान इ-रिक्शा और ऑटो के लिए रूट निर्धारित रहेगा. कंगनघाट में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाइपास थाना से चौक शिकारपुर आरओबी क उनके बड़े वाहन आयेंगे. वहीं आरओबी के नीचे निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क किया जायेगा. वहां से श्रद्धालु इ-रिक्शा आैर ऑटो से कंगनघाट तक आयेंगे.

यहां कर सकेंगे पार्किंग

प्रकाश पर्व को लेकर आने वाले वाहनों के लिए पटना सिटी इलाके में पार्किंग की पर्याप्त और बेहतर व्यवस्था की गयी है. चौक शिकारपुर आरओबी के नीचे दक्षिणी छोर पर बड़े वाहनों की पार्किंग होगी.

मालसलामी बाजार समिति में बड़े और छोटे वाहनों की पार्किंग होगी. हथिया बगान, आलमगंज में, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, परिसर मंगल तालाब में और गुलजारबाग स्टेडियम में छोटे वाहनों की पार्किंग होगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें