पालीगंज. थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान उदयपुर निवासी नंदलाल चौधरी के 48 वर्षीय पत्नी ललीता देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, ललिता देवी के पास कुछ पैसा था, जिसे लेकर ललिता अपने एक संबंधी को कुछ रुपये बगैर पति को बताये उधार दे दिया था. इस बात की जानकारी किसी तरह जब पति नंदलाल चौधरी को हुई तो इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इससे गुस्से में आकर ललिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली . जैसे ही घटना हुई घर के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गये. मृतका का मायका देवरीया मसौढी बताया जाता है और वह नंदलाल चौधरी की दूसरी पत्नी थी. इस बाबत इंस्पेक्टर ने बताया कि घर के सारे सदस्य फरार हैं और मृतिका के मायके वाले थाने नहीं पहुंच पाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है