26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather Live: शीतलहर और कड़ाके की ठंड से सड़कों पर पसरा सन्नाटा, कपकपी से निजात मिलने के आसार नहीं

Bihar Weather News Live: पटना सहित समूचे बिहार में गुरुवार को कोहरा और कड़ाके की ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. प्रदेश में अगले चार दिनों तक पूरे बिहार में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. फिरहाल कपकपी से लोगों को निजात मिलने के आसार नहीं है.

लाइव अपडेट

बिहार में कल से हल्की बारिश की संभावना

बिहार में घना कोहरा के साथ शीतलहर का असर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है. गुरुवार से कोहरे की परत और बढ़ने की संभावना है. आकाश मे आंशिक बादल छाये रहेगे. बिहार के कई जिलों मे 7 से 9 जनवरी के बीच हल्की वर्षा की संभावना है.

खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सभी 16 उड़ानें रद्द

दरभंगा खराब मौसम के कारण बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट से सभी 16 उड़ानें रद्द रहीं. इससे यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. टिकट कटाने के बावजूद यात्रा नहीं कर पाने से दूर-दराज से ठंड में यहां पहुंचे यात्री इधर-उधर भटकते देखे गये. आपात स्थिति में आवागमन करने वाले लोगों को पटना से हवाई टिकट बुक कराना पड़ा. जाना होता है.

आलाव ताप कर शाम बिता रहे लोग

बिहार में शाम होते ही ठंड से न केवल लोग बल्कि पशु-पक्षी भी कांपते नजर आते हैं. शाम होते ही घर व घर के बाहर लोग आग जला कर शरीर सेंकते देखे जाते हैं. ठंड की वजह से देर शाम होते ही मंडी की दुकानों के शटर डाउन होने लगे. रात करीब साढ़े आठ बजते-बजते बाजार में सन्नाटा पसरने लगा.

दो दिन बाद होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को गया का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री व अधिकतम 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मंगलवार को गया का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री व अधिकतम 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौसम विभाग के मुताबिक तीन-चार दिन बाद मौसम में और नरमी आने की उम्मीद है. आसमान में बदली के साथ हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जतायी जा रही है.

कनकनी से अभी राहत नहीं शाम होते ही बढ़ जाती है सर्दी

गया में मौसम की बेरुखी के बाद भले ही दो दिनों से दिन में धूप खिल रही है पर शाम होते ही कनकनी इतनी बढ़ जा रही है कि हाथ-पांव ठिठुरने लग रहे हैं. रात का तापमान लुढ़क कर नीचे चला आता है. इससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है. रात में कुहासे की चादर में लिपटा गया धुंध से भर जाता है. बुधवार को दिन में धूप खिली पर शाम होते ही सर्द पछुआ हवा व कुहासे की वजह से ठिठुरन बढ़ गयी.

पटना, भागलपुर पूर्णिया और दरभंगा रहे सबसे ठंडे शहर

पटना, भागलपुर, पूर्णिया और दरभंगा प्रदेश में सबसे ठंडे शहर रहे. पूसा में सबसे कम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. लिहाजा मौसम विज्ञान विभाग ने नागरिकों, किसानों एवं पशुपालकों के लिए अलर्ट जारी कर सावधानियां बरतने के लिए कहा है. अगले 48 घंटे शीतलहर के हिसाब से और अधिक कष्टकारी साबित हो सकते हैं. मौसम विज्ञान विभाग के एक विशेष बुलेटिन में कहा गया है कि जनवरी में इस साल सामान्य से अधिक ठंड पड़ेगी. अधिकतम तापमान का पारा ज्यादा प्रभावित होगा. वहीं पूर्वी बिहार में शीतकालीन सर्वाधिक बारिश दर्ज की जा सकती है.

नोएडा से भी ज्यादा खराब मुजफ्फरपुर शहर की हवा

मुजफ्फरपुर शहर की हवा बुधवार को नोएडा से भी ज्यादा खराब रही. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 406 रिकॉर्ड किया गया, जबकि नोएडा का एक्यूआई 404 था. वहां अत्यधिक फैक्ट्रियां होने और पीएम 10 पार्टिकल के उत्सर्न के बाद भी शहर से कम प्रदूषण पाया गया. शहर में पीएम 10 पार्टिकल नहीं होने के बावजूद छोटे धूलकण यानी पीएम 2.5 की अधिकता के कारण यहां की हवा अत्यंत खराब रही.

तापमान में भारी गिरावट दर्ज

आज दिन के तापमान में भी गिरावट हुई है. अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वही न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक ठंड में वृद्धि होने के संकेत दिये है. दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकल सकती है. लेकिन इसमे गर्माहट नहीं रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि सर्दी का सितम जारी रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ व पछुआ हवा चलने से ठंड बढ़ी हुई है. आठ और नौ जनवरी को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.

पछुआ हवा चलने से दिन के तापमान में होगी गिरावट

उत्तर बिहार में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है. इसके साथ पछुआ हवा भी चल रही है. दिन के तापमान में खासकर अधिक गिरावट हो रही है. लोगों को सिहरन वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. दिन में धूप खिलने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है. वर्ष 2014 से लेकर अब तक एक से पांच जनवरी के बीच दिन का तापमान इतना कम नहीं रहा. बुधवार को करीब छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चली. हवा चलने से कनकनी महसूस हो रही है.

कड़ाके की ठंड से राहत नहीं

बिहार में लगातार लुढ़कते जा रहे पारा के बाद अचानक बढ़ी ठंड ने मानो आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर रख दिया है. लगातार चार-पांच दिनों से बढ़ रही ठंड ने लोगों की दिनचर्या में भी काफी परिवर्तन ला दी है. लोग किसी तरह टायर जलाकर इस कड़ाके की ठंड से निजात पाते देखे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें