39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड : इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा आज से, जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित

बिहार की बोर्ड की इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा एवं इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा-2024) सोमवार से शुरू होगी और 11 मई तक चलेगी. सभी 97 परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से नजर बोर्ड रखेगा. परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित रहेगा.

आधा घंटा पहले प्रवेश हो जायेगा बंदसंवाददाता, पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा एवं इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा (2024) सोमवार से शुरू होगी और 11 मई तक चलेगी. इसके लिए राज्य 97 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. समिति ने सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखेगी. परीक्षा केंद्र पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था रहेगी. परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी अनिवार्य है. हर 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक रहेंगे. परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित रहेगा.

परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले प्रवेश हो जायेगा बंद:

इस परीक्षा में राज्य भर से कुल 48,386 परीक्षार्थी शामिल होंगे. विशेष परीक्षा में 11,068 और कंपार्टमेंटल की परीक्षा में 37,318 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पटना जिले में पांच परीक्षा केंद्रों पर 2,900 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है. देर से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थी को सुबह नौ बजे और दूसरी पाली की परीक्षार्थी को दोपहर 1:30 बजे तक हर हाल में परीक्षा भवन में प्रवेश कर जाना होगा. परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रानिक घड़ी, स्मार्ट घड़ी और मैग्नेटिक घड़ी, जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित है. परीक्षार्थी केवल सूई वाली घड़ी पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं.

प्रायोगिक परीक्षा 15 व 16 मई को, एडमिट कार्ड जारी:

परीक्षा समिति ने कहा है कि इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 15 से 16 मई तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है. मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड करेंगे और उस पर हस्ताक्षर व मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को उपलब्ध करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें