14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन तीसरी सोमवारी: सोमवारी पर गुप्ता धाम में सुरक्षा के कड़े होंगे इंतजाम, भक्तों की मिलेगी कई सुविधाएं

रोहतास जिले के चेनारी स्थित कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्ता धाम पर श्रद्धालुओं को खासकर सोमवार के दिन अधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस बल संख्या बढ़ाकर तैनाती की गई है. लोगों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है.

रोहतास जिले के गुप्ता धाम में श्रद्धालुओं को भीड़ को देखते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. रोहतास एसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए कहा है कि रोहतास जिले के चेनारी स्थित कैमूर पहाड़ी के गुफा में स्थित गुप्ता धाम पर श्रद्धालुओं को खासकर सोमवार के दिन अधिक भीड़ को देखते हुए पुलिस बल संख्या बढ़ाकर तैनाती की गई है. एसपी आशीष भारती ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर यह तैनाती की गई है ताकि अन्य जगहों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को गुप्ता धाम में किसी प्रकार का परेशानी नहीं हो. वहीं प्रशासन पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगहों पर जलपान की भी व्यवस्था की है. गौरतलब है कि पिछले सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुप्ता धाम चेनारी पहुंच जलाभिषेक किया था. इसे देखते हुए सावन के तीसरे सोमवार को भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

पहले सोमवार को दम घुटने जवान की हुई थी मौत

दूसरी तरफ रोहतास के गुप्ता धाम चेनारी में दम घुटने की वजह से गृह रक्षा वाहिनी के एक जवान की मौत हो गई. मृतक चेनारी के नायक पुर गांव के 55 वर्षीय रामराज पासवान बताए गए हैं. मृतक पुलिस लाइन डिहरी में कार्यरत होने की बात बताई गई हैं. गुफा के अंदर दम घुटने से मौत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस का अगली करवाई जारी है.

आसपास के जिलों से भी आते हैं श्रद्धालु

गुप्ता धाम में सालो भर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. मगर सावन में यहां जलाभीषेक की खास महिमा है. ऐसे में रोहतास के अलावा आसपास के जिलों से भी भक्त यहां बाबा को जल अर्पण करने के लिए आते हैं. रास्ता पहाड़ी होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा ये इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पहाड़ी पर पेयजल की भी व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें