26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सोनपुर मेला में हुआ बड़ा हादसा, एंजॉय करने गए थे लोग…अचानक टूटा झूला, मची अफरा-तफरी

Sonpur mela 2022: रविवार होने के चलते आज सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची हुई थी. लोग झूले का आंनद ले रहे थे. इसी बीच मेले में एक झूले का बड़ा हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया. जिससे झूले पर बैठे लोग काफी ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिरकर घायल हो गये.

Sonpur mela: सोनपुर मेले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक झूला अचानक हवा में टूट गया और काफी ऊंचाई से नीचे गिर गया. झूले में कई लोगों के बैठे हुए थे. इस हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को लोगों गोद में उठाकर मेला स्थल से बाहर ले गये. जहां से सभी घायलों को फौरन अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना कारणों का पता नहीं चला पाया है. तीन घायलों का उपचार सोनपुर के अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि एक घायल को पटना रेफर किया गया है.

मची-चीख पुकार

बता दें कि रविवार होने के चलते आज सोनपुर मेले में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची हुई थी. लोग झूले का आंनद ले रहे थे. इसी बीच मेले में एक झूले का बड़ा हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया. जिससे झूले पर बैठे लोग काफी ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिरकर घायल हो गये. कई महिलाओं और बच्चे के भी घायल होने की सूचना है. घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी. हादसे के बाद घायलों को स्थानीय लोगों आनन-फानन में अस्पताल लेकर गये. जहां सभी का उपचार किया जा रहा है.

झूला से गिरने के बाद हाई टेंशन वायर की चपेट में आया युवक

मिली जानकारी के अनुसार केबिन वाला झुला था. उसमें चार लोग बैठे थे. केबिन का गुम्बद टूटने से हादसा हुआ. सभी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में अमन खान की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे पटना रेफर कर दिया गया. बताया गया कि झुला से गिरने के बाद अमन खान हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया था. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि स्टंट करने के दौरान हादसा हुआ है.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर फौरन पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस की ओर से राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. चीख-पुकार सुनकर भीड़ जुट गई. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा गया. झूला टूटने के बारे में जानकारी की जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि रविवार का अवकाश होने के कारण मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. आयोजकों को शो करने की अनुमति थी. हालांकि, अगर उनकी ओर से कोई गलती हुई है तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें