17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, जाने किसको बनाया प्रत्याशी

बिहार विधान परिषद के सातों सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो रहा है. रिक्त होने वाली सीटों के लिए राजद ने तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं इसके लिए 20 जून को मतदान होना है.

बिहार विधान परिषद की रिक्त होने वाली सात सीटों पर राजद की ओर से एकतरफा तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है. पार्टी ने कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक कुमार पांडेय को अपना प्रत्याशी बनाया है. बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव होना है. इसी को लेकर इन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

21 जुलाई को समाप्त हो रहा कार्यकाल

बता दें की विधान परिषद के सातों सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इनमें भाजपा के अर्जुन सहनी, जदयू के मो कमर आलम, जदयू के गुलाम रसूल, जदयू की रोजिना नाजिश, जदयू के रण विजय कुमार सिंह, जदयू के सीपी सिन्हा उर्फ चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा और वाईपी के मुकेश सहनी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. 6 सीट एनडीए की खाली हो रही है, जबकि एक सीट मुकेश सहनी वाली खाली हो रही है.

Undefined
राजद ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, जाने किसको बनाया प्रत्याशी 2

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधान परिषद के तीन उम्मीदवारों पर मुहर लगाई है. तीनों पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं. मुजफ्फरपुर के कारी सोहैब युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष हैं. दो नामों ने सबसे ज्यादा चकित किया इनमें बख्तियारपुर की रहने वाली मुन्नी देवी ऊर्फ मुन्नी रजक पार्टी के सभी कार्यक्रमों में नारा लगाने वाली अत्यंत ही गरीब तबके की अनुसूचित जाति की महिला हैं. वहीं अशोक पांडेय राजद से लंबे समय से जुड़े रोहतास जिले के नटवार के पास मिल्की ग्रामवासी ब्राह्मण परिवार के रामबचन पांडेय के पुत्र हैं. ये ठेठ किसान परिवार के हैं और राजद की नीतियों में लंबे समय से भरोसा रखने वाले हैं.

Also Read: मुजफ्फरपुर के युवक को ऑनलाइन दोस्ती कर बुलाया पटना, फिर लैपटॉप और मोबाइल लेकर उड़ गयी लड़की बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव

बता दें की बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए दो जून से नामांकन शुरू हो जाएंगे और 9 जून तक यह नामांकन हो सकेगा. वहीं 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 13 जून तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे. 20 जून को मतदान होगा और 20 जून को ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें