26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चार्जर के कारण बम का पुलिस को हुआ था अंदेशा

कोतवाली थाने के जमाल रोड-गोरियाटोली मोड़ पर लावारिस मिले सूटकेस में बम होने का अंदेशा मोबाइल चार्जर के तार के कारण हुआ.

पटना. कोतवाली थाने के जमाल रोड-गोरियाटोली मोड़ पर लावारिस मिले सूटकेस में बम होने का अंदेशा मोबाइल चार्जर के तार के कारण हुआ. पुलिस ने जब सूटकेस का एक्स-रे किया, तो अंदर एक लंबा-सा तार दिखा. चूंकि चार्जर का एडप्टर एक थैले के नीचे दबा हुआ था, इसलिए पुलिस को लगा कि उसके अंदर बम है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से यह स्पष्ट हो गया कि दो लोगों ने उस बैग को रखा और वहां से निकल गये. इससे भी शक हुआ कि आखिर सूटकेस को इस अंदाज में रख कर कोई क्यों चला गया? अगर चाेर होता, तो वह सूटकेस नहीं खुलने पर भी तोड़ कर उसके अंदर का सामान निकाल लेता. लेकिन वह सूटकेस क्यों छोड़ कर गया? साथ ही उस सूटकेस में नंबर लॉक लगा हुआ था और सभी नंबर जीरो थे. इन सभी बातों से पुलिस को अंदेशा हुआ कि इसके अंदर कोई आपत्तिजनक चीज है.

विस्फोट कर सूटकेस को खोला :

सूटकेस को काफी सावधानी से गाड़ी पर लाद कर बांसघाट से पांच किमी अंदर दियारा क्षेत्र में रात 12:30 बजे ले जाया गया, जहां एसएसपी राजीव मिश्रा, एटीएस एसपी संजय सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सूटकेस को एक ऊंची जगह पर रख दिया गया और उसमें डेटोनेटर लगा कर तार से कुछ दूरी तक लाया गया. इसके बाद विस्फोट कराया गया. सूटकेस के चिथड़े-चिथड़े उड़ गये और उसमें रखा सारा सामान बाहर आ गया. लेकिन उसमें किसी व्यक्ति का पायजामा-कुर्ता, 7600 रुपये, अंडरवियर, मोबाइल फोन चार्जर के साथ ही बेगूसराय के एक सोना दुकान का थैला मिला. उसी थैले के नीचे एडॉप्टर छिपा हुआ था और चार्जिंग केबल बाहर निकला हुआ था. इसी केबल तार को पुलिस ने समझा कि अंदर बम रखा हुआ है.

सीसीटीवी फुटेज में आयी तस्वीर को भेजा गया जिले के सभी थाना पुलिस को :

सीसीटीवी फुटेज में जिन दो लोगों की तस्वीर आयी है, उनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. उनकी तस्वीरों को जिले के सभी थाना पुलिस को भेजा गया है. फुटेज में यह दिखा है कि उनलोगों ने उस सूटकेस को सोमवार को दो बजे दिन में रखा था और पुलिस को इसकी जानकारी छह बजे शाम को हुई थी.

देर रात तक चला महावीर मंदिर व मस्जिद में जांच अभियान :

इस सूटकेस के चक्कर में पटना पुलिस करीब सात-आठ घंटे हलकान रही. कोतवाली थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात तक महावीर मंदिर व उसके बगल में स्थित मस्जिद में सर्च अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें