25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिक स्कूल में नामांकन के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

एआइएसएसइइ 2023 के माध्यम से 33 सैनिक स्कूलों के अलावा 18 मान्यता प्राप्त सैनिक स्कूलों में भी एडमिशन होगा. इसमें दो बिहार के हैं. सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर समस्तीपुर व केशव सरस्वती विद्या मंदिर पटना शामिल है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 33 सैनिक स्कूलों के साथ 18 नये मान्यता प्राप्त सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआइएसएसइइ) 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स 30 नवंबर तक https://aissee.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन शुल्क 

फॉर्म के लिए सामान्य स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 650 रुपये व एसटी-एससी स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 500 रुपये देने होंगे. 10 से 12 वर्ष की आयु के छात्र कक्षा छठी व 13 से 15 वर्ष आयु के छात्र नौवीं कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में दो से छह दिसंबर तक सुधार किया जा सकता है. एंट्रेंस टेस्ट आठ जनवरी 2023 को आयोजित किया जायेगा. छठी कक्षा के लिए परीक्षा दो बजे से 4:30 बजे तक व नौवीं कक्षा के लिए परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी. सेंटर पर 1:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा. 1:45 बजे स्टूडेंट्स को बुकलेट बांट दिया जायेगा. इसके बाद स्टूडेंट्स बुकलेट को भरेंगे. इसके बाद दो बजे एग्जाम शुरू कर दिया जायेगा.

बिहार के 15 जिलों में बनाया जायेगा सेंटर

एआइएसएसइइ 2023 के लिए बेगूसराय, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, सासाराम, सिवान, समस्तीपुर में परीक्षा सेंटर बनाये जायेंगे.

18 नए स्कूलों में भी होगा नामांकन

एआइएसएसइइ 2023 के माध्यम से 33 सैनिक स्कूलों के अलावा 18 मान्यता प्राप्त सैनिक स्कूलों में भी एडमिशन होगा. इसमें दो बिहार के हैं. सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर समस्तीपुर व केशव सरस्वती विद्या मंदिर पटना शामिल है. राज्य के इन दोनों स्कूलों में सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा एडमिशन व अन्य सुविधाएं बहाल की जायेगी. इनमें 2023-24 से छठी कक्षा में पढ़ाई होगी.

बिहार में पहले से दो स्कूल हो रहे संचालित 

वहीं, इससे पहले राज्य में दो सैनिक स्कूल राजगीर व गोपालगंज संचालित हो रहें हैं, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस खुद चला रहा है. एनटीए ने नोटिस में कहा है कि 33 के आलावे मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने 18 नये स्कूलों के साथ पार्टनशिप किया है. इसमें कोई एनजीओ तो कोई प्राइवेट व सरकारी स्कूल भी शामिल है. इन 18 स्कूलों में भी एडमिशन सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जायेगा. इसमें अभी केवल छठी कक्षा में प्रवेश होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें