35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में मुहर्रम को लेकर खास तैयारी, शाम चार बजे से अशोक राजपथ पर नहीं चलेंगे वाहन

पटना में मंगलवार की शाम चार बजे से मुहर्रम का जुलूस निकलने को लेकर अशोक राजपथ पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. यह व्यवस्था बुधवार तक जारी रहेगी. बताया जाता है कि अशोक राजपथ पर कई जगहों से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाता है.

पटना. पटना में मुहर्रम को लेकर खास तैयारी की गयी है. प्रशासन पूरी तरह चौकस है. जुलूस को लेकर प्रशासन ने खास नियमावली जारी की है, साथ ही तय मार्गों की ट्रैफिक को भी बदला है. पटना में मंगलवार की शाम चार बजे से मुहर्रम का जुलूस निकलने को लेकर अशोक राजपथ पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. यह व्यवस्था बुधवार तक जारी रहेगी. बताया जाता है कि अशोक राजपथ पर कई जगहों से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाता है.

कारगिल चौक से लेकर गायघाट तक ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती

इसके कारण अशोक राजपथ पर करगिल चौक से गायघाट तक दोनों ओर से वाहनों का परिचालन नहीं होगा. हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवा से जुड़े वाहन- दमकल, एंबुलेंस व न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों के आवागमन की अनुमति दी गयी है. परिचालन को नियंत्रित करने के लिए कारगिल चौक से लेकर गायघाट तक ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती रहेगी.

एंबुलेंस के लिए छूट, बाकी के लिए तीन वैकल्पिक रूट

पटना सिटी से अशोक राजपथ पर पश्चिम यानी गांधी मैदान की ओर किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इन वाहनों को पटना सिटी चौक मोड़ से अगमकुआं ऊपरी पुल होते हुए पुरानी बाइपास या गायघाट पुल के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से पुरानी बाइपास होकर गांधी मैदान या पटना जंक्शन की ओर जा सकते हैं.

वैकल्पिक रूट – दो

कारगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए कारगिल चौक से दाहिने बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एग्जीबिशन रोड, चिरैयाटांड़ पुल, पुरानी बाइपास से होकर पटना सिटी की ओर जाने की व्यवस्था की गयी है.

वैकल्पिक रूट- तीन

बारीपथ यानी गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं, खजांची रोड, सब्जीबाग रोड, रमना रोड, गांधी चौराहा से किसी भी वाहन को अशोक राजपथ पर आने की अनुमति नहीं होगी. अगर किसी कारणवश कोई वाहन अशोक राजपथ पर आ जाता है, तो उसे बारीपथ की ओर भेज दिया जायेगा.

मुहर्रम को लेकर सुरक्षा कड़ी, सुल्तानगंज में बने तीन अस्थायी थाने

मुहर्रम को लेकर ्जिले में 28 स्थानों को संवदेनशील के रूप में चयन किया गया है. मंगलवार को कई जगहों से पहलाम व जुलूस निकाला जायेगा. खासकर सुल्तानगंज इलाके में तीन-चार पहलाम निकाले जायेंगे. इसको लेकर उस इलाके में तीन अस्थायी थाने बनाये गये हैं, जिनमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व जवानों की तैनाती की गयी है. जुलूस को आगे व पीछे से पुलिस स्कॉट करेगी. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें