30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को जल्द मिलेंगे 127 सहायक प्राध्यापक

पटना. राज्य के मेडिकल काॅलेज अस्पतालों के सुपर स्पेशलिटी विभागों को जल्द ही काॅर्डियोलाजी से लेकर न्यूरो सर्जरी जैसे विभागों में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों की सेवा प्राप्त होगी.

पटना. राज्य के मेडिकल काॅलेज अस्पतालों के सुपर स्पेशलिटी विभागों को जल्द ही काॅर्डियोलाजी से लेकर न्यूरो सर्जरी जैसे विभागों में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों की सेवा प्राप्त होगी. बिहार लोक सेवा आयोग ने सुपर स्पेशलिटी विभागों में सहायक प्राध्यापक के पदों के विरुद्ध 127 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नामों की अनुशंसा स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है. आयोग की अनुशंसा प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच और सत्यापन की तिथि निर्धारित कर दी है. कॉर्डियोलाजी, न्यूरोलाजी, न्यूरो सर्जरी और नेफ्रोलाजी विभाग के अभ्यर्थियों को 29 अप्रैल को प्रमाणपत्रों की जांच और सत्यापन के लिए बुलाया गया है, जबकि इंडोक्राइनोलाजी, गैस्ट्रोइंट्रारेलाॅजी, नियोनेटोलाॅजी, प्लास्टिक सर्जरी शिशु सर्जरी, यूरोलाजी, क्रिटिकल केयर मेडिसीन, गाइनोक्लोजिकल अंकोलाजी, मेडिकल अंकोलाजी और सर्जिकल अंकोलाजी के सहायक प्राध्यापकों को 30 अप्रैल को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है. विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि प्रमाणपत्रों की जांच में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा. जो अभ्यर्थी किसी कारणवश संबंधित तिथि को उपस्थित नहीं हो पायेंगे वे दो मई को स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय में उपस्थित होकर प्रमाणपत्रों की जांच करा सकते हैं. अगर कोई अभ्यर्थी संबंधित तिथियों को उपस्थित नहीं होता है तो यह माना जाएगा कि वे सेवा में योगदान देने को इच्छुक नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें