11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने गैंग के साथ पहुंच रहे हैं माफिया

लॉकडाउन में जिंदगी बचाने की जद्दोजहद है तो दूसरी तरफ भू माफिया एवं अपराध जगत से जुड़े लोग जमीन कब्जा करने में लगे हुए हैं. लॉकडाउन में पुलिस व्यस्त है. इसका लाभ उठाकर भूमाफिया जमीन कब्जा करने में लग गये हैं. भू माफियाओं की सबसे पहली नजर आवास बोर्ड की जमीन पर है, जो राजीव नगर एवं दीघा थाना क्षेत्र में मौजूद है

पटना : लॉकडाउन में जिंदगी बचाने की जद्दोजहद है तो दूसरी तरफ भू माफिया एवं अपराध जगत से जुड़े लोग जमीन कब्जा करने में लगे हुए हैं. लॉकडाउन में पुलिस व्यस्त है. इसका लाभ उठाकर भूमाफिया जमीन कब्जा करने में लग गये हैं. भू माफियाओं की सबसे पहली नजर आवास बोर्ड की जमीन पर है, जो राजीव नगर एवं दीघा थाना क्षेत्र में मौजूद है. लगातार यहां पर जमीन कब्जा करने का मामला सामने आ रहा है और पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. राजीव नगर थाने की पुलिस अब रात में टीम बनाकर क्षेत्र में भ्रमण कर रही है और आवास बोर्ड की जमीन पर निर्माण नहीं होने पाये, इसकी निगरानी भी कर रही है.

इसके पहले राजीव नगर में अवैध निर्माण के कई मामले सामने आ चुके हैं. गिरफ्तारी भी हो चुकी है. दीघा थाना क्षेत्र में भी विकास पांडे की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो अवैध निर्माण कराने के लिए मौके पर गया था. चंद्र विहार कॉलोनी में हमला मामले में चल रही छापेमारी राजीव नगर थाना क्षेत्र की चंद्र विहार कॉलोनी में बीएसएनएल के कर्मचारी संतोष कुमार द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण को रोकने पहुंची ललित फेडरेशन की टीम पर किये गये हमले के मामले में मानवेंद्र कुमार सिंह के आवेदन पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. अब इस मामले में छापेमारी की जा रही है.

चंद्र विहार कॉलोनी में पुलिस ने रात में भी दबिश दी थी और दोपहर में भी पुलिस टीम पहुंची हुई है. लेकिन अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. मुख्य अभियुक्त संतोष कुमार जो अवैध निर्माण करवा रहा था, मौके से फरार है. 14 नामजद आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है. डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन की ड्यूटी के अलावा क्राइम कंट्रोल पर भी ध्यान देना है. राजीव नगर थाना प्रभारी निशांत सिंह एवं दीघा थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आवास बोर्ड की जमीन पर किसी तरह से कब्जा नहीं होने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें