बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने बेखौफ होकर एक बच्चे के अपहरण का प्रयास दिनदहाड़े किया. मामला बोरिंग रोड इलाके का है जहां एक मंत्री के पीए के बेटे को अगवा करने की कोशिश की गयी. मंत्री संतोष कुमार के पीए के बेटे को बदमाशों ने गाड़ी समेत अगवा कर लिया. लेकिन हो-हंगामे और पुलिस दबिश के डर से मुक्त कर दिया और फरार हो गये.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पटना के बोरिंग रोड इलाके में इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया. मंत्री संतोष कुमार के पीए का बेटा अपने निजी वाहन से ड्राइवर के साथ स्कूल से लौट रहा था. बताया जा रहा है कि दवाई खरीदने के क्रम में ड्राइवर गाड़ी के बाहर निकला.
बताया जा रहा है कि जैसे ही ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकला तो बदमाश ने घटना को अंजाम दिया. बदमाश गाड़ी समेत पीए के बेटे को लेकर भाग गये. इस बीच बच्चे ने हंगामा शुरू कर दिया. जिससे पकड़े जाने के भय से बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग निकले.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपहरण की सूचना सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. कुल मिलाकर एक बड़ी घटना टल गयी. बच्चे के भीतर दहशत है. वहीं परिजनों ने अंत में राहत की सांस ली. पुलिस घटना की जांच में लगी है.
Published By: Thakur Shaktilochan