प्रतिनिधि, बख्तियारपुर
एनएच 31 पर डोमा मोड़ के समीप अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो में ठोकर मार दिया. हादसे में ऑटो पर सवार ग्यासपुर महाजी गांव निवासी शंभु प्रसाद की मौत हो गयी. वहीं ऑटो पर सवार एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना गुरुवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार ग्यासपुर महाजी से ऑटो पर सवार हो शंभु व अन्य लोग करौटा स्थित जगदंबा मंदिर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच डोमा मोड़ के पास तेज गति से आ रहे हाइवा ऑटो में ठोकर मारते हुए निकल गया. ठोकर खाते ही ऑटो सड़क के नीचे जा गिरा. नतीजन जहां शंभु प्रसाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं ग्यासपुर महाजी गांव की ही धनमंती देवी व राहुल कुमार जख्मी हो गये. दोनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिये जाने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है