पटना. खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में पटना जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मेजर ध्यानचंद अंडर-17 हाॅकी चयन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर ने बालिका मध्य विद्यालय, शास्त्री नगर को 2-0 से पराजित कर खिताब जीता. स्थानीय राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर के खेल मैदान पर आयोजित हाॅकी चयन प्रतियोगिता में विजेता टीम राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर की ओर से सिद्धि कुमारी और खुशी कुमारी ने गोल किया. वहीं, बालक वर्ग में एकमात्र टीम सेंट पीटर्स स्कूल ने प्रतिभागिता की. विजेता टीम के खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश और प्रभारी प्राचार्या श्रीमती श्वेता रानी ने पुरस्कृत किया. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद हाॅकी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सेंट पीटर्स स्कूल और बालिका वर्ग में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर की टीम पटना जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. प्रतियोगिता में मुनिन्द्र कुमार, विकास कुमार सिंह, रामबली और विकास कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी. इस अवसर पर किरण कुमार झा, मनोज कुमार, अशोक कुमार, सुधांशु रंजन सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है