26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : सीआइएससीइ : 10वीं और 12वीं में छात्रों से आगे छात्राएं

राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्राएं छात्रों से आगे रही हैं. 10वीं में 99.68 प्रतिशत व 12वीं में 99.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं.

-10वीं में 99.68 प्रतिशत व 12वीं में 99.38 प्रतिशत विद्यार्थी हुए सफल

-10वीं में कुल 5,851 विद्यार्थी शामिल

-12वीं में कुल 967 विद्यार्थी शामिल

संवाददाता, पटना

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) की ओर से सोमवार को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) 10वीं और (आइएससी)12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्राएं छात्रों से आगे रही हैं. 10वीं में 99.68 प्रतिशत व 12वीं में 99.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. 10वीं में बिहार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना 0.18 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले साल 10वीं में 99.50 प्रतिशत सफल हुए थे. वहीं 12वीं का रिजल्ट भी पिछले साल की तुलना में 2 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले साल 12वीं में 97.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे. इस बार बिहार से 12वीं में 99.38 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस बार राज्य से 10वीं में 99.74 प्रतिशत छात्राएं और 99.62 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. वहीं 12वीं में 99.54 प्रतिशत छात्राएं और 99.03 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. राज्य से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 5,851 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 3174 छात्र और 2677 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य से कुल 967 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुएं. इनमें 309 छात्र और 658 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं. इस परीक्षा में पटना से 3513 10वीं में और 778 स्टूडेंट 12वीं में शामिल हुए थे. 10वीं में राज्य से 19 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं. इनमें 12 छात्र और सात छात्राएं शामिल हैं. वहीं 12वीं में राज्य से छह विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए हैं. इनमें तीन छात्र और तीन छात्राएं शामिल हैं.

एससी वर्ग का 10वीं में 99.17 प्रतिशत और 12वीं में 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट

राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 241 विद्यार्थी एससी कैटेगरी में शामिल हुए थे. इनका रिजल्ट 99.17 प्रतिशत रहा. 91 विद्यार्थी एसटी के शामिल हुए. इनका रिजल्ट 98.90 प्रतिशत रहा. वहीं ओबीसी के 2277 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इनका पास प्रतिशत 99.69 प्रतिशत रहा. वहीं 12वीं में 39 स्टूडेंट एससी कैटेगरी के शामिल हुए थे. इनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा. पिछले साल भी एससी वर्ग का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा था. इसके अलावा 12वीं में 27 स्टूडेंट एससी के शामिल हुए, इनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा. वहीं ओबीसी के 323 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इनका पास प्रतिशत 99.07 प्रतिशत रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें