10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने आयोग से की तेजस्वी यादव को चुनाव प्रचार से अलग रखने की मांग

संवाददाता, पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विरुद्ध राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा दिये गये बयान पर कार्रवाई की मांग को लेकर बिहार भाजपा ने चुनाव आयोग का रुख किया है. उक्त मामले में भाजपा नेताओं ने रविवार को नयी दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयुक्त व राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मेल के जरिये शिकायत दर्ज करायी है.

संवाददाता, पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विरुद्ध राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा दिये गये बयान पर कार्रवाई की मांग को लेकर बिहार भाजपा ने चुनाव आयोग का रुख किया है. उक्त मामले में भाजपा नेताओं ने रविवार को नयी दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयुक्त व राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मेल के जरिये शिकायत दर्ज करायी है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी प्रसाद यादव ने बयान देकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चरित्र हनन करने का कृत्य किया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही तेजस्वी यादव को चुनाव प्रचार से अलग रखने का भी अनुरोध आयोग से किया गया है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष ने कथित रूप से जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर कहा है कि जेपी नड्डा बार-बार दिल्ली से आने पर अपने साथ पांच-छह भरा हुआ बैग लेकर आते हैं और जहां-जहां चुनाव हो रहा है, उन क्षेत्रों में बांटते हैं. एजेंसियां उन्हें सहयोग करती हैं. पत्र में कहा गया है कि इस तरह का बयान न सिर्फ आइपीसी की धारा 171 जी का उल्लंघन है, बल्कि चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन है. शिकायत करने वालों में न्यायिक विभाग के प्रमुख सह वरीय अधिवक्ता एसडी संजय, भाजपा प्रवक्ता संजीव मिश्रा, राकेश कुमार ठाकुर, दीपक वर्मा व रवींद्र राय शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें