देशभर में आज कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) का टीकाकरण शुरू हो चुका है. बिहार में भी आज से कोरोना वैक्सीन का डोज ( Coronavirus Vaccination) पड़ना शुरू हो गया. पटना के एम्स व आइजीआइएमएस समेत राज्य के 30 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत आज हो गयी है. राज्य के 30 हजार रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को आज टीका( Corona ka Tika) पड़ जाएगा. आज सूबे के मुखिया नीतीश कुमार( CM Nitish Kumar) की उपस्थिति में IGMS अस्पताल में इसकी शुरूआत हुई. राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक आज टीका दिया जाएगा. जानाकरी के मुताबिक चार लाख 64 हजार 160 लोगों का रजिस्ट्रेशन कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया जा चुका है. पीएम के संबोधन के बाद इसका शुभारंभ हुआ. Corona Vaccine से जुड़े हर पल के अपडेट के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ...
बांका के सदर अस्पताल में कोरोना का पहला टीका महिला सफाईकर्मी गुड़िया देवी को लगाया गया. टीकाकरण के बाद गुड़िया देवी ने लोगों से बढ़-चढ़कर टीका लगवाने की अपील की.
कटिहार के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन झा ने बताया कि पंजीकृत लिस्ट के हिसाब से जिस दिन जिस कर्मी को वैक्सीन दिये जायेंगे. उन्हें उनकी सूचना पहले ही दे दी जायेगी. यदि वह कर्मी उस दिन वैक्सीन लेने के लिए नहीं पहुंचे तो उन्हें एक और मौका दिया जायेगा. यदि दूसरे दिन भी वैक्सीन लेने के लिए नहीं पहुंचे तो उन्हें तत्काल वैक्सीन से वंचित होना पड़ेगा. डॉ झा ने साफ शब्दों में कहा कि निर्धारित तिथि और समय पर वैक्सीन लेना होगा. एक दिन और ऐसे लोगों को समय दिया जायेगा. उनके बाद उन्हें वैक्सीन से वंचित होना पड़ेगा. आगे उन्हें लंबा समय का इंतजार करना होगा.
कोरोना वैक्सीन टीका लगाने का कार्य कटिहार के नौ केंद्रों पर एक साथ शुरू हो गया है. जिले में बनाये गये नौ केंद्रों पर आज से कोरोना वैक्सीन का डोज शुरू हो गया. ज्ञात हो कि पहले चरण में स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को वैक्सीन दिया जायेगा. जिसमें सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों में 14944 कर्मी शामिल है. जबकि निजी 1845 कर्मियों का नाम पंजीकृत है.
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि टीकाकरण हेतु 552 लोगों की सूची तैयार की गयी है. पहले चरण में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के लिए चिह्नित किया गया है. प्रत्येक व्यक्ति के पंजीयन, वेरिफिकेशन, वैक्सीनेशन से लेकर उन्हें वापस घर भेजने तक की प्रक्रिया के दौरान स्वस्थ विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का विशेष रूप से पालन किया जायेगा. कार्य के लिए विशेष रूप से स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है.
धरहरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में सरकार के निर्देशानुसार प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों व पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन व सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोविड-19 टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसके लिए अस्पताल परिसर में सरकारी गाइड लाइन अनुपालन के अनुसार किये गये व्यापक व्यवस्थाओं का डीएम रचना पाटिल व सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा ने अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया.
भागलपुर के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज चौधरी ने बताया कि जिले के छह प्रखंडों नाथनगर, जगदीशपुर, नारायणपुर, सुल्तानगंज, नवगछिया, सबौर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल स्थित केंद्र व सदर अस्पताल स्थित केंद्र एवं दो निजी नर्सिंग होम रक्षिता व मंगलम में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्र पर 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायेगा
भागलपुर में आज शाम चार बजे तक जिले के 10 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पहला टीका लगाया जायेगा. पहले दिन लगभग 1000 निजी व सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायेगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को सदर अस्पताल के जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से 212 पीस वैक्सीन मायागंज अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचाया गया.
टीका लगाने वाले संबंधित व्यक्ति को आधार कार्ड रखना जरूरी है. इंट्री के बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे कर्मी आधार मांगेंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी. दूसरे कमरे में वैक्सीनेशन के बाद तीसरे कमरे में 30 मिनट निगरानी में रहना होगा. 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाने के बाद वैक्सीन पूरी मानी जायेगी.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल व गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में शनिवार को होने वाली वैक्सीनेशन की तैयारी कर ली गयी है. एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नशा मुक्ति केंद्र में बनाये गये केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उनके साथ उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार व पीएसएम विभाग के विभागाध्यक्ष डा अखौरी पीके सिन्हा शामिल थे. अधीक्षक ने बताया कि केंद्र में दो सेंटर है. इसमें एक सेंटर पर ही वैक्सीनेशन होगा.
कोरोना टीकाकरण के लिये इंतेजार की घड़ियां अब समाप्त हो गयी. आज पटना एम्स में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ होगा. इसमें पहले दिन 100 हेल्थ वर्करों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा. इसके लिए पटना एम्स में तैयारी का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को टीकाकरण का डेमो भी किया गया. एम्स निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि एम्स के 3542 हेल्थ वर्करों को कोरोना का टीका दिया जाना है जिनमें डॉक्टर, नर्स, तकनीशियन, अस्पताल परिचारक, सेनेटरी कर्मचारी और प्रशासनिक कर्मी आदि शामिल हैं.
आइजीआइएमएस में कोरोना का टीका आज सुबह 10:30 बजे से लगना शुरू होगा. सबसे पहले अस्पताल के पांच डॉक्टर के अलावा 95 फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे नर्स, ओटी असिस्टेंट, सफाईकर्मियों, क्लर्क, कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगायी जायेगी. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
कोरोना संक्रमण के पूरे समय मैं ड्यूटी पर रहा. इस दौरान खतरा सामने दिख रहा था, लेकिन ड्यूटी करता रहा. इसके बाद मुझे जब मालूम हुआ कि वैक्सीन लगवानी है, तो मैं तैयार हो गया. जब हम सभी को वैक्सीन लगानी है, तो हमें खुद उदाहरण होना चाहिए. मैं इसको लेकर बेहद उत्साहित हूं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिलेगा. यह तो मैं विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं. प्रधानमंत्री मोदी मेरे प्रेरणास्रोत हैं. वैक्सीन लगवाने से डरें नहीं, अपने वैज्ञानिकों और डॉक्टरों पर भरोसा रखें.
अमित कुमार, एंबुलेंस चालक, आइजीआइएमएस
मैं आइजीआइएमएस में सफाई कर्मचारी हूं. मुझे लगता है कि सामान्य ड्यूटी नहीं, बल्कि सुबह से दोपहर के बीच कई लोगों के काम आता हूं. ड्यूटी होती भी है, साथ ही लोगों की दुआएं भी मिलती हैं. यही संस्थान की खास बात है. सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाने की बात मुझे पता चली, तो मैंने तुरंत हां कर दी. घर परिवार से लेकर सभी लोग कहने लगे कि तुम ही क्यों पहले लगवाओगे, तो मैंने कहा यूं तो सभी जी रहे हैं, लेकिन उद्देश्य के लिए कुछ करने को मिल रहा है, तो मैं क्यों न करूं. इसमें कोई रिस्क नहीं है. टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिलेगा, यह मेरा सौभाग्य होगा. देश के वैज्ञानिकों पर मुझे पूरा विश्वास है.
रामाबाबू, सफाईकर्मी, आइजीआइएमएस