27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine in Bihar : वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन में हो रही परेशानी, ओपीटी नहीं आने लोग रहे परेशान

पहले फेज की तरह दूसरे फेज के पहले दिन वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए लोग परेशान होते रहे. कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी का ओटीपी नहीं आया, तो किसी का नाम व नंबर डालने के बाद आगे पेज नहीं खुल रहा था.

पटना. पहले फेज की तरह दूसरे फेज के पहले दिन वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए लोग परेशान होते रहे. कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी का ओटीपी नहीं आया, तो किसी का नाम व नंबर डालने के बाद आगे पेज नहीं खुल रहा था.

एक शख्स ऐसे भी मिले, जिन्होंने अपना जन्म 1960 लिखा, तो उन्हें अयोग्य करार दिया गया. कई ऐसे लोग भी थे, जो घर पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये, तो उम्मीद लेकर हॉस्पिटल पहुंच गये, लेकिन उन्हें इन परेशानियों का सामना करना पड़ा. यही वजह रही कि मंगलवार को बहुत कम संख्या में बुजुर्ग व बीमार लोगों का वैक्सिनेशन हो पाया.

आज से जिले के सभी पीएचसी व 30 प्राइवेट अस्पतालों में लगेगी वैक्सीन: पटना जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत 30 प्राइवेट अस्पतालों में बुधवार से आम लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जायेगा.

सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि अगर किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है और वह टीका लेना चाहता है, तो पहचान पत्र ले जाकर किसी भी पीएचसी व संबंधित 30 प्राइवेट अस्पतालों में जाकर वैक्सीन ले सकता है. इतना ही नहीं अब आम लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में 50 रुपये सर्विस चार्ज भी नहीं देना है.

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने को कैंप

राज्य में कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. इसमें आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए कैंप लगाने की व्यवस्था की गयी है. विशेष डाक शिविर व मोबाइल अपडेशन केंद्र के गठन व संचालन में स्थानीय डाक प्रशासन को ला प्रशासन सहयोग प्रदान करेगा.

एलएनजेपी में आज पत्रकारों को लगेगा टीका

राजवंशी नगर एलएनजेपी अस्पताल में बुधवार से पत्रकारों के लिए वैक्सीन लेने की सुविधा प्रदान की गयी है. संस्थान का आइकार्ड दिखा कर टीका लगवा सकते हैं. इधर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को गार्डिनर रोड अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें