30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना वीमेंस क्रिकेट लीग : सीएमएस की नंदनी ने जड़ा शतक

नंदनी पंडित (नाबाद 129 रन, 80 गेंद, 23 चौका) के शानदार शतक और सुहानी शर्मा (81 रन, 73 गेंद, 12 चौका और 3 विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर सीएमएस क्रिकेट क्लब ने पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में रेणु इलेवन को 190 रन से हराया. नंदनी पंडित ने इस लीग का दूसरा शतक जमाया है.

पटना. नंदनी पंडित (नाबाद 129 रन, 80 गेंद, 23 चौका) के शानदार शतक और सुहानी शर्मा (81 रन, 73 गेंद, 12 चौका और 3 विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर सीएमएस क्रिकेट क्लब ने पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में रेणु इलेवन को 190 रन से हराया. नंदनी पंडित ने इस लीग का दूसरा शतक जमाया है. एक अन्य मैच में ज्योति सीसी ने आबदीन इलेवन को 20 रन से हराया. बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में खेली जा रही इस लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में टॉस सीएमएस क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. सीएमएस क्रिकेट क्लब ने कप्तान सुहानी शर्मा (81 रन) और नंदनी पंडित (नाबाद 129 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत निर्धारित 25 ओवर में दो विकेट पर 267 रन बनाये. जवाब में रेणु इलेवन की टीम 25 ओवर में सात विकेट पर 77 रन ही बना सकी और यह मैच सीएमएस ने 190 रन से जीत लिया. रेणु इलेवन की ओर से छाया ने 30, पुष्पा ने 11 रन बनाये. अतिरिक्त से 22 रन बने. सीएमएस की ओर से सुहानी शर्मा ने 3, राखी चंदेल ने 2 विकेट चटकाये. सुहानी शर्मा और नंदनी पंडित को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में टॉस ज्योति सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाये. जवाब में आबदीन इलेवन 24 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गयी. प्राची को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें