-पिछले साल की तुलना में आइआइटी पटना व एनआइटी पटना सीएस ब्रांच के ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक में आयी गिरावट
– 21 जून को सेकेंड राउंड का जारी होगा आवंटन लिस्टसंवाददाता, पटना:
देश भर के 23 आइआइटी की 18160 सीटें, 32 एनआइटी की 24525, 26 ट्रिपल आइटी की 9940 सीटें एवं 47 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 10228 सीटों के साथ कुल 62,853 सीटों पर एडमिशन के लिए फर्स्ट राउंड की रिपोर्टिंग प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी है. प्रथम राउंड में जिन कॉलेजों का सीट आवंटन हुआ था, उन्होंने 18 जून शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग की है. रिपोर्टिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है. पहले राउंड में आइआइटी पटना (कुल 817 सीटें) के करीब 775 सीटें आवंटित की गयी हैं. वहीं, एनआइटी पटना (कुल 981 सीटें) को पहले राउंड में 930 स्टूडेंट्स मिले हैं. पहले राउंड में सबसे पहले कंप्यूटर साइंस की सीटें डिमांड में रहीं. इस बार आइआइटी पटना में शुरू हुए इकोनॉमिक्स (24 सीटों) का कटऑफ भी कई अन्य ब्रांच से अधिक रहा है. इकोनॉमिक्स का जेनरल कैटेगरी का ओपनिंग रैंक 7598 व क्लोजिंग रैंक 11532 रहा है. इसके साथ ही आइआइटी व एनआइटी के कंप्यूटर साइंस की अधिकांश सीटें बुधवार को ही फ्रीज हो गयी है. सभी विद्यार्थियों को प्रत्येक राउंड में आगे की काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पूर्व में चुने हुए काउंसेलिंग विकल्पों को बदलने का अवसर एक दिये गये निर्धारित समय तक मिलता रहेगा. 21 जून को सेकेंड राउंड का सीट आवंटन होगा.आइआइटी व एनआइटी के सीएस का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक में आयी गिरावट:
आइआइटी पटना में कंप्यूटर साइंस का जेनरल ओपनिंग रैंक 1954 व क्लोजिंग रैंक 3215 रहा. वहीं, 2024 में आइआइटी पटना में कंप्यूटर साइंस का जेनरल ओपनिंग रैंक 1760 व क्लोजिंग रैंक 2985 रही थी. जबकि वर्ष 2023 में पहले राउंड में आइआइटी पटना का जेनरल ओपनिंग रैंक 1345 व क्लोजिंग रैंक 2512 रहा था. जेनरल इडब्ल्यूएस का ओपनिंग रैंक इस बार 332 व क्लोजिंग रैंक 460 रहा है. वहीं, 2024 में जेनरल इडब्ल्यूएस का ओपनिंग रैंक इस बार 304 व क्लोजिंग रैंक 396 रहा था. जबकि वर्ष 2023 में ओपन रैंक 284 व क्लोजिंग रैंक 378 रहा था. वहीं, एनआइटी पटना में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का जेनरल ओपनिंग रैंक 10323 व क्लोजिंग रैंक 16345 रहा. वहीं, 2024 में ओपनिंग रैंक 8776 व क्लोजिंग रैंक 16284 रहा है. वर्ष 2023 में फर्स्ट राउंड में जेनरल ओपनिंग रैंक 10277 व क्लोजिंग रैंक 14911 रहा था. वहीं, कंप्यूटर साइंस से संबंधित डुअल डिग्री ब्रांच का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक अलग-अलग है. इसके साथ ही आइआइटी पटना में शुरू हुए मैनेजमेंट में भी अलग-अलग ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक हैं. कंप्यूटर साइंस के साथ एमबीए डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट (डुअल डिग्री) का जेनरल ओपनिंग रैंक 4297 व क्लोजिंग रैंक 4297 रहा है. वर्ष 2024 में जेनरल ओपनिंग रैंक 327 व क्लोजिंग रैंक भी 3427 रहा था. वहीं, केमिकल साइंस के साथ एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट का जेनरल ओपनिंग रैंक 12669 व क्लोजिंग रैंक 12721 है. वहीं, 2024 में इसी ब्रांच का ओपनिंग रैंक 11696 व क्लोजिंग रैंक 12162 रहा था.आइआइटी पटना के कुछ महत्वपूर्ण ब्रांच के ओपन कैटेगरी का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक
ब्रांच: जेनरल कैटेगरी का ओपनिंग रैंक व क्लोजिंग रैंक
कंप्यूटर साइंस : 1954: 3215
केमिकल इंजीनियरिंग : 10452: 11917सिविल इंजीनियरिंग : 11475:13158
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 7210: 10032मोटालॉजिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग : 11600: 14045
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स : 5714: 6557आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस 3312: 4038
इकोनॉमिक्स : 7598: 11532इंजीनियरिंग फिजिक्स : 10055: 11479
इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : 4716: 5673मैथमेटिक्स-कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग: 3708: 4272
केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी : 4373: 13350एनआइटी के महत्वपूर्ण ब्रांचों का जेनरल कैटेगरी का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक:
सिविल इंजीनियरिंग : 28340:43231
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 10323: 16345इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : 19201: 29069
इलेक्ट्रोनिक्स एंड कॉम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: 18503:23727मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 31299:35292
आर्टिटेक : 1536: 3414मेक्ट्रोनिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग: 30994: 31627
यहां जानें फ्रीज, फ्लोट और स्लाइड का मतलब
फ्रीज : उम्मीदवार आवंटित सीट से संतुष्ट हैं और आगे के सीट आवंटन राउंड में भाग नहीं लेना चाहते हैं.
फ्लोट : उम्मीदवार आवंटित सीट स्वीकार करते हैं लेकिन बाद के राउंड में उच्च प्राथमिकता वाले विकल्पों पर विचार करने के लिए तैयार हैं.स्लाइड : उम्मीदवार वर्तमान सीट स्वीकार करते हैं, लेकिन बाद के दौर में उपलब्ध होने पर उसी संस्थान के भीतर एक उच्च-वरीयता प्राप्त शैक्षणिक कार्यक्रम में स्विच करने के इच्छुक हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है