13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Updates: लू की चपेट में पटना समेत बिहार के 9 जिले, अगले 48 घंटे इन शहरों में आफत वाली गर्मी

Bihar Weather Updates: कमोबेश पूरे दक्षिण बिहार में बुधवार को भी लू चलने की आशंका है. मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है.राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरफ से आ रही हवा के बारे में जानें.

Bihar Weather Updates: बिहार में अब गर्मी अपने प्रचंड रूप में आ रही है. कमोबेश पूरे दक्षिण बिहार में बुधवार को भी लू चलने की आशंका है. मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्कता और सावधानी बरतें. विशेष रूप से पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिले लू की गिरफ्त में रहेंगे.

अगले 48 घंटे तक का मौसम

आइएमडी के मुताबिक सात से आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूरे दक्षिण और मध्य बिहार में पछिया और दक्षिण-पछिया हवा चल रही है. राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरफ से आ रही यह हवा अभी और तेज हो सकती है. अगले 48 घंटे तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं. मंगलवार को पटना, गया, जमुई, बक्सर, बांका और नवादा में लू का परिदृश्य बना.

20 जिलों में 40 से 43 डिग्री तक तापमान

20 जिलों में पारा 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 42.9 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञानियों का मत है कि अब तक बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में किसी तरह की हलचल नहीं है. लिहाजा प्री मॉनसून व थंडर स्टोर्म विकसित नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए मार्च से ही अधिक गर्मी हो रही है.

Also Read: बिहार में शराबबंदी के बदले हुए नियम लागू, जेल में बंद आरोपित भी जुर्माना देकर छूट सकेंगे, केस भी होगा बंद
भागलपुर जिले में लगातार तीसरे दिन भीषण गर्मी व हीटवेव

भागलपुर जिले में लगातार तीसरे दिन भीषण गर्मी व हीटवेव का असर जारी रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 11 अप्रैल तक लू या हीटवेव जारी रहने का अनुमान लगाया है. 10 अप्रैल से जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब रह सकता है. हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री आंशिक कमी आयी. सुबह के समय पूर्वा हवा बहने से उमस व गर्मी से लोगों को राहत मिली. वहीं सुदूर ग्रामीण इलाके व गंगा व कोसी नदी के किनारे सूर्योदय के समय धुंध व कोहरा छाया रहा

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें