26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar Weather: पटना में खराब हुई हवा, ठंड के साथ धूल-कण बनी मुसीबत, सांस लेना भी दूभर

Bihar Weather समनपुरा में रही सबसे खराब हवा समनपुरा में हवा सबसे अधिक खराब रही, जहां एक्यूआइ 364 दर्ज किया गया. सूक्ष्म धूल कणों की बढ़ी मात्रा इसकी वजह रही और वहां पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 383 रहा.

Bihar Weather: बढ़ते ठंड के साथ हवा में बढ़ रही सूक्ष्म धूल कणों की मात्रा मुसीबत बन गयी है. रविवार को शहर में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 410 प्वाइंट और पीएम 2.5 की 383 प्वाइंट तक दर्ज की गयी. इससे शहर की हवा खराब से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गयी है और भीड़ भाड़ व व्यस्त ट्रैफिक वाले जगहों पर लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के मॉनिटरिंग स्टेशनों पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजे में शहर का औसत एक्यूआइ 314 प्वाइंट, जबकि शाम पांच बजे में 308 प्वाइंट दर्ज किया गया.

शहर के कई क्षेत्रों में तो वायु प्रदूषण 400 प्वाइंट के खतरनाक स्तर के करीब तक पहुंच गया और औसत एक्यूआइ 364 प्वाइंट तक दर्जकिया गया. ठंड बढ़ने के साथ परेशानी और बढ़ने की आशंका है. समनपुरा में रही सबसे खराब हवा समनपुरा में हवा सबसे अधिक खराब रही, जहां एक्यूआइ 364 दर्ज किया गया. सूक्ष्म धूल कणों की बढ़ी मात्रा इसकी वजह रही और वहां पीएम 2.5 का अधिकतम स्तर 383 रहा. मुरादपुर में पीएम 10 का अधिकतम स्तर 410 तक पाया गया.

अगले हफ्ते से राज्य में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट

पटना. प्रदेश में एक बार फिर पछिया हवा तेज हो गयी है. अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 12-16 डिग्री सेल्सियस के बीच आ जायेगा. अनुमान है कि अगले हफ्ते से प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो जायेगी. आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक अगले हफ्ते न्यूनतम पारा 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आइएमडी के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि अगर इस बीच हिमालय के निकटवर्ती क्षेत्र में बर्फबारी हुई, तो पारा इससे पहले भी गिर सकता है. अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है.

Also Read: तेज ब्रेक की लैंडिंग से आई विमान में खराबी, सवा घंटे देरी से उड़ी स्पाइसजेट की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट

पछिया हवा में आयी तेजी की वजह से अब स्थायी तौर पर सुबह का कोहरा दिखाई देना शुरू हो जायेगा. पिछले 24 घंटे में एक-दो स्थानों को छोड़ कर पूरे प्रदेश में रात का तापमान दो सेचार डिग्री बढ़ गया है. हालांकि, अधिकतम तापमान सामान्य रहा. वहीं, रविवार को शहर का तापमान शनिवार के मुकाबले अधिक रहा. सुबह में धुंध के बाद धूप निकलने के कारण पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान में भी सामान्य सेचार डिग्री अधिक 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें