Bihar Panchayat Chunav Live Updates: बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण का वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान आज सुबह सात बजे से जारी है, जो शाम पांच बजे तक कराई जाएगी. हर पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर...
बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण के मतदान में कुल 63.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 59.10 प्रतिशत रही, जबकि 68.69 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. गया में सबसे अधिक 75.76 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया है.
नवादा के रोह इंटर विद्यालय बूथ पर महिला मतदाता और महिला पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गई. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. जानकारी के अनुसार महिल बूथ पर मोबाइल फोन से वीडियो बना रही थी, मना करने पर महिला पुलिस से उलझ गयी. पुलिस ने मौके से चार महिला मतदाताओं को हिरासत में लिया है.
शेखपुरा के हथियावां हाई स्कूल बूथ पर हंगामा होने की खबर सामने आ रही है. जिला परिषद उम्मीदवार पूनम कुमारी ने दूसरे उम्मीदवार के समर्थकों पर बूथ पर आकर व्यवधान डालने का आरोप लगाया है. हंगामे के कारण मतदान भी प्रभावित रहा. यहां एक ही गांव से जिला परिषद के दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
आज 8 दिसंबर दिन बुधवार को बिहार पंचायत चुनाव के 10वें फेज के लिए बिहार के 34 जिलों के 53 प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच पद के 24,820 पदों के लिए मतदान हो रहा है. मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंच रहे हैं.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए