37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में तीसरी लहर को लेकर चौंकाने वाली चेतावनी, एम्स के नोडल अधिकारी ने बतायी संक्रमण तेज होने की वजह

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. तीसरी लहर में संक्रमण किस तरह तेजी से फैल रहा है और इसकी वजह क्या है यह बता रहे हैं पटना एम्स के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार...

बिहार एक बार फिर कोरोना की चपेट में हैं. कोरोना की तीसरी लहर में नए केस मिलने की रफ्तार दूसरी लहर से काफी तेज है. इस बीच पटना एम्स ने लोगों से हर हाल में सख़्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. अनुमान के मुताबिक, जब बिहार में कोरोना पीक पर होगा तो रोजाना करीब 18 से 20 हजार मामले आ सकते हैं. हालांकि पटना एम्स समेत स्वास्थ्य विभाग का पूरा मेडिकल सिस्टम इससे लड़ने के लिए तैयार होना का दावा कर रहा है.

पटना एम्स के नोडल कोरोना ऑफ़िसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि आम लोग काफी हद तक खुद से घर में इलाज कर ले रहे हैं , लेकिन ऐसे में यह समझ लेना कि लक्षण गंभीर नहीं होंगे या यह परेशानी नहीं बढ़ेंगी , यह गलत है. हमारे पास अब तक 60 से अधिक मरीज भर्ती हो चुके हैं , जिसमें से 5 की मौत भी हुई है. उन्होंने बताया कि लोग यह मान बैठे हैं कि तीसरी लहर के लक्षण बर्दाश्त किए जा सकते हैं और इसके लिए जांच कराने की जरूरत नहीं है, यही सोच हमारे लिए बड़ी परेशानी बन सकती है , क्योंकि इसकी वजह से संक्रमण दर तेजी से बढ़ेगी.

एम्स के नोडल कोरोना ऑफ़िसर ने कहा कि लोग संक्रमित होने के बावजूद न तो जांच करा रहे हैं और न ही आइसोलेट हो रहे हैं. वह बाहर निकल रहे हैं अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में संक्रमितों की संख्या राज्य में और तेजी से बढ़ने की पूरी संभावना है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपनी जांच कराएं , समाजिक दूरी का पालन करें ,सैनिटाइजर का उपयोग करें और मास्क जरूर लगायें.

Also Read: Bihar Corona: बिहार में कोरोना के 5908 नये मरीज, पटना में 2 हजार से अधिक पॉजिटिव, जानें अपना जिला का हाल

इस बार सामान्य तौर पर कोरोना के लक्षणों में सर्दी , खांसी ज्यादा है. लेकिन इसके साथ ही कुछ नए लक्षण भी हैं. बदन में असहनीय दर्द हो रहा है. दर्द इतना ज्यादा हो रहा है कि मरीज कई बार दर्द की वजह से डिप्रेशन में चले जा रहे हैं. गले में खराश बहुत ज्यादा परेशान करने वाली है.साथ ही पेट खराब होना , आंखों में लालीपन , लाल चकत्ते शरीर पर होना, सिर दर्द वगैरह वो लक्षण है , जो इस बार सामने आ रहे हैं.

डॉ संजीव कुमार ने यह भी बताया कि इस बार राज्य का आर वैल्यू 4 के ऊपर है , यानी यहां कोरोना विस्फोट होना तय है. यही वजह है कि कोरोना के नए केसेज 5 हजार गुना तेजी से बढ़े हैं. रविवार को यह आंकड़ा 5,000 पार कर गया. जबकि , 24 दिसंबर को 10 नए केस सामने आए थे.कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत सीरियस नहीं दिख रहे हैं.लोग जांच नहीं करा रहे हैं. ऐसे में पक्के आंकड़े आ पाना मुश्किल है.

(फुलवारीशरीफ से अजीत की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें